राहुल गांधी कहते हैं गांधी माफी नहीं मांगते, जबकि 2018 में कार्ट में लिखित रुप से माफी मांगी : ठाकुर 

नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने फिर से कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गाँधी पर हमला कर कहा है कि राहुल गांधी ने 2018 में कोर्ट से लिखित रूप में माफी मांगी थी। जो आज वे कहते हैं कि गांधी माफी नहीं मांगते उस समय उन्होंने मांगी थी। केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि पूर्व पीएम पंडित नेहरू ने नाभा जेल में रहते हुए माफी मांगी थी। तब जाकर वे तड़ीपाड़ी से बाहर निकलकर उन्हें छूट मिली थी। सीबीआई द्वारा दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को नोटिस जाने पर केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि ऐसा 75 सालों में पहली बार हुआ कि जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने की बातें करते थे, वे भ्रष्टाचार के दलदल में ढूबते दिख रहे हैं। केजरीवाल के मंत्री जेल गए और वे दुनिया को ज्ञान बांट रहे। जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.