नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर बवाल कम होने का नाम नही ले रहा है। भाजपा लोकतंत्र पर उनके बयान को लेकर राहुल गांधी से माफी की मांग कर रही है। यह मुद्दा संसद में भी उठ रहा है। इस बीच फिर से भाजपा ने राहुल से मांफी की मांग की है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जैसा कल कहा (राहुल गांधी ने) की दुर्भाग्य है कि वहां सांसद हैं। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि सही मायने में ये दुर्भाग्य है कि वहां सांसद हैं, क्योंकि जिस सदन का वहां हिस्सा हैं,उस सदन को ही बदनाम करने और उसके बारे में झूठ फैलाने का काम वहां विदेशी धरती पर करते हैं।
ठाकुर ने कहा कि सदन में होते हैं, तब शायद कुछ कर पाएंगे। झूठ बोलना उनकी आदत बन गई है। उन्हें बिना शर्त के माफी मांगनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर देश कह रहे हैं कि आओ और हमारी मातृभूमि पर हस्तक्षेप करो। आज भाजपा का हर कार्यकर्ता संकल्प ले कि हमारी मातृभूमि का अपमान करने वाले कांग्रेस पार्टी के नेता को इस क्षेत्र से बिल्कुल भी समर्थन नहीं मिलेगा। वहीं, राहुल भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि दुर्भाग्य की बात यह है कि देश विरोधी गतिविधियों में कांग्रेस पार्टी शामिल हो गई है। जनता द्वारा बार-बार नकार दिए जाने के बाद अब राहुल गांधी इस देशविरोधी टूलकिट का एक स्थायी हिस्सा बन गए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.