अहमदाबाद । गुजरात में फिर एक बार कोरोना ने सिर उठा लिया है। ढाई महीने बाद सूरत में कोरोना से पहली मौत हुई है। कोरोना के फिर सिर उठाने से लोगों में दहशत है। बता दें कि गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30 नए केस दर्ज हुए हैं। जबकि 6 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए। फिलहाल राज्य में कोरोना के 136 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें 2 मरीजों की हालत गंभीर हैं और दोनों ही वेन्टीलेटर पर हैं। दूसरी ओर सूरत के कापोद्रा क्षेत्र निवासी 60 वर्षीय वृद्धा को कोरोना हुआ था। पिछले 12 दिनों से वृद्धा को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। वृद्धा के पैरों में सूजन भी आ गई थी। ढाई महीने बाद सूरत में वृद्धा की मौत हो गई है। वृद्धा के परिवार समेत उनके संपर्क में आए लोगों की जांच कराई गई थी। राहत की बात है कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बीते दो दिन के भीतर सूरत में कोरोना के 3 नए केस दर्ज हुए हैं, जिसके सैंपल जिनोम सिक्वसिंग के लिए भेज दिए गए हैं। दूसरी सूरत के घोडदोड रोड क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से शर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद 86 वर्षीय वृद्ध का प्राइवेट अस्पताल में टेस्ट करवाया गया था। कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्राइवेट अस्पताल में वृद्ध का उपचार चल रहा है। वृद्ध शुगर, ब्लड प्रेशर और पार्किजम जैसी बीमारी से भी पीड़ित हैं। फिलहाल वृद्ध की तबियत स्थिर है। वृद्ध के संपर्क में आए 8 सदस्यों का भी टेस्ट कराया गया है, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.