बेगूसराय में टला बड़ा रेल हादसा, 2 हिस्सों में बंटी सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय जिले उस समय एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया, जब सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन चलते चलते भागों में बंट गई। इस हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दरअसल, सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली पुरबिया एक्सप्रेस जब बेगूसराय स्टेशन के पास पहुंची। इसी बीच लोहियानगर गुमटी के पास पुरबिया एक्सप्रेस के 2 डब्बों के बीच लगा कपलिंग टूट गया और गाड़ी दो भागों में विभक्त हो गई। वहीं ड्राइवर की सूझबूझ से ट्रेन को रोका गया। ट्रेन के रुकते ही यात्रियों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।
बता दें कि मौके पर पहुंचकर रेलवे कर्मचारियों ने यात्रियों को आश्वस्त किया। उसके बाद क्षतिग्रस्त ट्रेन को पुनः जोड़कर उन्हें गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया। इसके अतिरिक्त यात्रियों के द्वारा रेल कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की जा रही है।