नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी बुधवार को दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में जनजागरण अभियान चलाएगी। राजीव चौक, अक्षरघाम सहित 10 जगहों पर पार्टी की तरफ से कार्यक्रम होंगे। दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष समेत सांसद मनोज तिवारी, रमेश बिधूड़ी और प्रवेश वर्मा अगल अलग जगहों पर लोगों को संबोधित करेंगे।
रद्द की जा चुकी आबकारी नीति को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि वह शराब की दुकानों के ‘प्रसार की अनुमति देकर दिल्ली में युवाओं के भविष्य के साथ ‘खिलवाड़ करने के लिए रची गई ‘साजिश के बारे में राजधानी में जागरूकता फैलाएगी।
भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ‘नयी राजनीति के समर्थकों ने ऐसे कदम उठाने से भी परहेज नहीं किया, जिससे दिल्ली के युवा नशे की लत में डूब जाते।उन्होंने कहा कि पार्टी ने इस मुद्दे पर जागरूकता फैलाने का फैसला किया है, क्योंकि ‘‘हमारे लिए, यह सिर्फ भ्रष्टाचार का मुद्दा नहीं है बल्कि यह हमारे लिए ‘‘दिल्ली में युवाओं के भविष्य से भी जुड़ा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.