नई दिल्ली । वाणिज्यिक तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर दर में वृद्धि के कुछ दिनों बाद, अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की संशोधित दरें बुधवार से लागू हो गई हैं। इस संशोधन से दिल्ली में घरेलू सिलेंडर अब बुधवार से 1103 रुपये का हो जाएगा। वहीं संशोधित वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत भी अब 2,119.50 रुपये है, क्योंकि 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपये की वृद्धि की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलग-अलग शहरों में संशोधित दरें अलग-अलग हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर और वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि ‘लूट के फरमान’ कब तक जारी रहने वाले हैं।
खरगे ने ट्वीट किया, रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े, वाणिज्यिक गैस सिलेंडर 350 रुपये महंगे हुए। जनता पूछ रही है, अब कैसे बनेगी होली के पकवान, कब तक जारी रहेगी, लूट के ये फरमान? कांग्रेस अध्यक्ष ने तंज करते हुए कहा, मोदी सरकार में लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान! उल्लेखनीय 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बुधवार को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.