इंदौर । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने सरफराज मेमन नाम आतंकी को लेकर अलर्ट जारी किया है। यह इंदौर के चंदन नगर इलाके की ग्रीन पार्क कालोनी का रहने वाला बताया गया है। एनआइए ने मुंबई पुलिस को ईमेल भेजकर सरफराज मेमन को लेकर अलर्ट जारी कर इसे खतरनाक बताया, इसके बाद मुंबई पुलिस ने इंदौर पुलिस को इसकी सूचना दी। एनआइए ने जो अलर्ट जारी किया है उसके अनुसार सरफराज पाकिस्तान, चीन और हांगकांग में ट्रेनिंग लेकर आया है और अभी मुंबई में इसके होने की आशंका जताई गई है।
बड़े हमला करने की फिराक में
जानकारी के मुताबिक ट्रेनिंग लेकर लौटा सरफराज मेमन देश में बड़ा हमला करने की फिराक में घूम रहा है। एनआइए ने सरफराज का पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड की कापी ई-मेल पर मुंबई पुलिस को भेजी। मुंबई पुलिस इसकी सूचना तुरंत इंदौर पुलिस को दी और सरफराज का पता बताया। मुंबई पुलिस से मिली सूचना के बाद इंदौर पुलिस भी इसके बारे में जानकारी निकालने में जुट गई है।
सिमी का गढ़ रहा है मालवा अंचल
प्रतिबंधित संगठन सिमी मालवा अंचल में काफी एक्टिव रहा है, यहां से इसके कई सदस्य गिरफ्तार किए गए थे। हाल ही में इंदौर सहित मालवा अंचल के शहरों में पीएफआइ पर भी कार्रवाई की गई थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.