डीके शिवसार और मैं दोनों ही सीएम पद के आकांक्षी पर हमारे बीच कोई मतभेद नहीं : सिद्धारमैया

बेंगलुरु,  कर्नाटक में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है, जबकि कुछ इलाकों में जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) का भी प्रभाव है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में कर्नाटक का दौरा किया। उन्होंने कहा कि डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद के लिए लड़ रहे हैं। इसी को लेकर अब पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा ऐसी कोई बात नहीं है। अपने बयान में सिद्धारमैया ने कहा कि हम सभी आकांक्षी हैं लेकिन हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं है।
कांग्रेस नेता ने कहा डीके शिवकुमार भी मुख्यमंत्री उम्मीदवारों में से एक है। मैं भी उम्मीदवारों में हूं तथा जी परमेश्वर भी एक उम्मीदवार है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। दरअसल, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा था कि सीएम पद के लिए डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा था कि इनकी लड़ाई से कर्नाटक का कल्याण नहीं होगा। कर्नाटक का कल्याण करना है तो भाजपा की सरकार ही प्रदेश में बनानी होगी तभी राज्य का विकास होगा। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा था कि कांग्रेस और जेडीएस वंशवादी पार्टियां हैं और ऐसी पार्टियां कभी भी लोगों के कल्याण के लिए काम नहीं कर सकतीं।
दूसरी और कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों दलों की ओर से लगातार कई बड़े ऐलान किए जा रहे हैं। कर्नाटक में इस समय भाजपा की सरकार है। बसवराज बोम्मई वहां के मुख्यमंत्री हैं। भाजपा फिर से सत्ता में आने की कोशिश में जुटी हुई है। पार्टी के कई बड़े नेता लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस भी कई बड़े ऐलान कर रही है। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस ने 3 घोषणा की हैं-पहली हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली, दूसरा-राज्य में प्रत्येक घर में महिला मुखिया को 2000 रुपए प्रति माह और तीसरा- बीपीएल कार्ड धारकों को 10 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.