हादसे रोकने की कवायद: रायपुर पुलिस वाहन चालकों से भरा रही है सड़क सुरक्षा संकल्प

रायपुर। राजधानी रायपुर में यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन चालकों से संकल्प पत्र भरा रही है। संकल्प पत्र पर दस्तखत कराने के बाद वाहन चालकों को एक पंपलेट देकर उसका मोबाइल से फोटो खीच रहे हैं। यह अभियान 26 दिसंबर से शुरू हुआ था।
नए साल के पहले दिन एक जनवरी को सड़क सुरक्षा संकल्प के रूप में सभी चौक चौराहों में मनाया जा रहा है। जिसमें दो पहिया से निकलने वाले लोगों को रोक करके उन्हें सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जा रही है। वहीं उनसे संकल्प पत्र भी भरवाया जा रहा है। सुनो रायपुर के तहत यह अभियान चलाया जा रहा। लोगों को जागरूक किया गया। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने खुद संकल्प पत्र भरा।
पुलिस ने संकल्प पत्र के बारे में बताया कि लोग सड़क पर तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होने का खतरा रहता है। वहीं बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने और बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चलाते समय हादसा होने पर जान जाने का खतरा अधिक होता है।
संकल्प में यह बातें
– वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करेंगे
– चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करेंगे – बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाएंगे तेज गति से वाहन नहीं चलाएंगे
– नशे की हालत में वाहन नहीं चलाएंगे और ना अपने किसी दोस्त को चलाने देंगे
– नाबालिक बच्चों को वाहन नहीं चलाने देंगे
– गलत लेन में गाड़ी ले जाकर ट्रैफिक अव्यवस्थित नहीं करेंगे
– फ्री लैफ्ट ब्लॉक नहीं करेंगे
– गाड़ी ऐसी जगह खड़ी करेंगे जिससे किसी अन्य लोगों को तकलीफ हो
-रॉन्ग साइड गाड़ी नहीं चलाएंगे और ना ही रेड लाइट जंप करेंगे।