ब्रेकिंग
भीमगढ़ बांध के गेट आज दोपहर खुलेंगे, वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना सोती रही बिहार पुलिस, 5 लोगों को जिंदा जलाकर मारा…भनक तक नहीं लगी; पूर्णिया कांड से खाकी पर उठे सवाल सिवनी में भारी बारिश के चलते कल सभी स्कूल बंद रहेंगे सिवनी में भारी बारिश का कहर: वैनगंगा और सागर नदियां उफान पर, कई मार्ग अवरुद्ध लॉटरी के 'खेल' में फंसीं दो बहनें, शर्मिंदगी के चलते जहर खाया; एक की मौत, दूसरी का इलाज जारी यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप
देश

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों ने पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंका, 2 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के नापाक मंसूबे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बार आतंकियों ने पुलवामा में पुलिस चौकी को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया है। सामाचार एजेंसी ANI ने इस बात की पुष्टि की है। इस हमले में वहां मौजूद दो पुलिसकर्मी इसकी चपेट में आने से घायल हो गए हैं। इन घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उपचार जारी है। वहीं, आतंकी भी ग्रेनेड फेंकने के बाद वहां से भागने में कामयाब रहे। पुलिस व सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर कर आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

Jammu & Kashmir | Terrorists hurl grenade towards police post near Post Office, Pulwama

Details awaited.

— ANI (@ANI) December 26, 2021

बता दें कि, इससे पहले सुरक्षा बलों ने अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर (आईएसजेके) का एक आतंकवादी को मार गिराया था। यह आतंकवादी पुलिस के एक अधिकारी की हत्या में शामिल था। दक्षिण कश्मीर जिले के श्रीगुफवाड़ा इलाके के केकलां में शनिवार देर रात मुठभेड़ शुरू हुई। दक्षिण कश्मीर में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच यह तीसरी मुठभेड़ थी। इससे पहले शनिवार को शोपियां और पुलवामा में हुई मुठभेड़ में दो-दो आतंकवादी मारे गए थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा इलाके के कलां में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने पर बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिससे तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया। अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ में रात के वक्त एक आतंकवादी मारा गया।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने मारे गए आतंकवादी की पहचान अनंतनाग के कदीपोरा निवासी फहीम भट के रूप में की है। आईजीपी, कश्मीर ने एक ट्वीट में कहा, “वह हाल में आतंकी संगठन आईएसजेके में शामिल हुआ था और एएसआई मोहम्मद अशरफ की हत्या में शामिल था, जो पीएस बिजबेहरा में तैनात थे।” बुधवार शाम बिजबेहरा अस्पताल के बाहर आतंकियों ने एएसआई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Related Articles

Back to top button