ब्रेकिंग
सिवनी पुलिस की जुए पर बड़ी कार्रवाई: डुंडासिवनी में दो जुआ फड़ पर छापा, 8 जुआरी गिरफ्तार, ₹44,000 का... सिवनी पुलिस का 'हरियाली महोत्सव': पुलिस लाइन में 70 से अधिक पौधे लगाए गए बरघाट पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गौवंश वध कर मांस बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार सिवनी में नशे का बढ़ता जाल: ड्रग्स का गढ़ बनता शहर, युवा गिरफ्त में, प्रशासन पर सवाल! गेम डाउनलोड करते ही जिंदगी हुई हैक, ऑनलाइन गेमिंग बना साइबर अपराधियों का नया अड्डा ऑनलाइन गेमिंग: मन... सच बोलने की सज़ा: जब पत्रकारिता निशाने पर हो फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी!
देश

आम आदमी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए घोषित की 30 प्रत्याशियों की तीसरी सूची

लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 30 प्रत्याशियों की तीसरी सूची घोषित कर दी। अब तक कुल 200 प्रत्याशी घोषित किए जा चुके हैं। बाकी प्रत्याशियों के नाम पर मंथन चल रहा है। तीसरी सूची में सबसे ज्यादा पिछड़ा वर्ग के 11 लोगों को, नौ ब्राह्मण, पांच अनुसूचित जाति, एक मुस्लिम, एक राजपूत और एक कायस्थ को टिकट दिया है। पहले सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ने की चर्चा थी लेकिन अब पार्टी अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी व राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि बाकी बचे प्रत्याशियों के नाम जल्द घोषित होंगे। यह विधान सभा प्रभारी के रूप में दिल्ली में विकास के केजरीवाल माडल को जन-जन तक पहुंचाएंगे। घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने, किसानों को मुफ्त बिजली और बकाया बिल माफ करने के साथ-साथ बेरोजागारों को हर महीने पांच हजार रुपये बेरोजागारी भत्ता देने और हर साल 10 लाख नौकरी देने का वादा किया गया है।

आम आदमी पार्टी ने 30 संभाव‍ित प्रत्‍याश‍ियों की सूची में प‍िछड़ा वर्ग को सर्वाध‍िक प्रत‍िन‍िध‍ित्‍व द‍िया गया है। 30 में से 11 प‍िछड़ा वर्ग के लोगों को व‍िधानसभा प्रभारी बनाया गया है। सूची में अयोध्या की रुदौली विधान सभा क्षेत्र से मनोज कुमार मिश्र, उन्नाव की बांगरमऊ विधान सभा क्षेत्र से सत्येंद्र यादव, कानपुर की कल्याणपुर सीट से अनुज शुक्ल और लखीमपुर खीरी की मोहम्मदी सीट से रविकांत तिवारी को तिवारी प्रमुख हैं।

 

प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंह ने बताया क‍ि पार्टी की ओर से तय प्रक्र‍ियाओं का पालन करते हुए तीस संभाव‍ित प्रत्‍याश‍ियों की तीसरी सूची जारी की गई है। इसमें सभी वर्गों को प्रतिनिधित्‍व देने की कोश‍िश की गई है। इसमें अध‍िवक्‍ता, सामाज‍िक कार्यकर्ता सहित क‍िसान, नौजवान सभी का ख्‍याल रखने की कोश‍िश की गई है। ये सभी लोग अपने व‍िधानसभा क्षेत्र के प्रभारी बनाए गए हैं और इनकी ज‍िम्‍मेदारी पार्टी की रीति-नीत‍ि को जन-जन तक ले जाने की होगी। पार्टी की ओर से तय अभियान को सफलता पूर्वक अपने क्षेत्र में संचाल‍ित करना भी इनकी अहम ज‍िम्‍मेदारी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button