उज्जैन। महाशिवरात्रि पर उज्जैन 21 लाख दीयों से जगमगाएगा। मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के तीरे 18 लाख से अधिक दीये एक साथ प्रज्ज्वलित किए जाने का विश्व रिकार्ड भी बनेगा। इस पल के साक्षी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित कई खास और आम नागरिक बनेंगे। ‘ शिव ज्योत अर्पणम्’ नाम से होने वाला यह कार्यक्रम जीरो वेस्ट कार्यक्रम होगा, जिसमें उपयोग हर सामग्री को पुन: उपयोग में लिया जाएगा। बता दें कि उज्जैन को पर्यटन के रूप में विश्व पटल पर चमकाने के लिए लगातार दूसरे वर्ष मध्यप्रदेश सरकार ‘शिव ज्योति अर्पणम्’ कार्यक्रम कर रही है। इस बार कार्यक्रम पर पिछले वर्ष से दोगुना राशि, मतलब पूरे तीन करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। शासन-प्रशासन ने कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां की हैं। महाशिवरात्रि के दिन महाकालेश्वर मंदिर में अपने आराध्य के दशनार्थ 10 लाख भक्तों के देशभर से आने का अनुमान जताया गया है। कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भीड़ प्रबंधन की पुख्ता तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुख-सुविधाओं का ख्याल रखा है। उनके लिए विभिन्न स्थानों पर पेयजल, पार्किंग, सार्वजनिक शौचालय, साफ-सफाई के इंतजाम कर दिए हैं। कई मार्गों को एकांकी मार्ग और नो व्हीकल जोन में तब्दील कर दिया है। रामघाट, दत्त अखाड़ा घाट और महाकालेश्वर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।
पिछले वर्ष 11 लाख 71 हजार दीये जलाने का रिकार्ड बनाया था
पिछले वर्ष उज्जैन ने महाशिवरात्रि पर 11 लाख 71 हजार दीये एक साथ प्रज्ज्वलित किए जाने का विश्व रिकार्ड बनाया था। यह रिकार्ड पिछले वर्ष अयोध्या ने 15 लाख 76 हजार दीप एक साथ प्रज्ज्वलित कर तोड़ दिया था
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.