ब्रेकिंग
कितनी अमीर हैं दीपिका पादुकोण? इस काम पर हर साल खर्च करेंगी 73 लाख रुपए हैरी ब्रूक की इस हरकत पर भड़के गिल और पंत, अंपायर से कर दी शिकायत इधर रूस ने तालिबान को मान्यता, उधर बांग्लादेशी नेता ने कहा हमें भी चाहिए अफगान वाला निजाम भारत में कितनी है Glutathione की कीमत? जवान-सुन्दर दिखने के लिए एंटी-एजिंग पर कितना खर्च कर देते हैं... WhatsApp पर कैसे मिलता है ब्लू टिक? केवल इन लोगों को मिलती है सुविधा बागेश्वर धाम का वो मंदिर जहां आज तक नहीं जला कोई बल्ब… जलाते ही हो जाता है फ्यूज! लैव मैरिज की, फिर देवर से हो गया इश्क; पति ने चाकू से गोदकर की पत्नी की हत्या ‘नहीं ट्रैक्टर देंगे तो नहीं होगा निकाह’, दूल्हे ने शादी में किया बवाल, फिर जो हुआ… सोनम-राजा जैसी शंकर-खुशबू की कहानी… यहां पति निकला ‘बेवफा’, पत्नी को चलती ट्रेन से फेंका; लव मैरिज क... बिहार में मतदाता सूची की समीक्षा पर मौलाना मदनी का एतराज, बोले- लोकतंत्र के बुनियादी अधिकारों पर हमल...
मनोरंजन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ‘सोनू’ ने दिखाया समुद्र किनारे सिजलिंग अंदाज, लोगों ने कहा- ‘हॉट’

नई दिल्ली। छोटे पर्दे के मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पसंद करने वाले लाखों दर्शक हैं। इतना ही नहीं दर्शकों के बीच इस शो को लेकर इतनी दिलचस्पी है कि दर्शक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदार निभाने वाले कलाकारों को भी खूब पसंद करते हैं। यह सितारे शो के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। इस बार तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री निधि भानुशाली चर्चा में हैं।

निधि भानुशाली अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा नहीं हैं। बावजूद इसके उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। निधि भानुशाली सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। निधि भानुशाली एक बार फिर से अपनी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में हैं।

दरअसल निधि भानुशाली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरें में उनका सिजलिंग अंदाज देखने को मिल रहा है। तस्वीरों में निधि भानुशाली ने पर्पल कलर का क्रॉप टॉप में दिख रही हैं। तस्वीरों में अभिनेत्री काफी अलग नजर आ रही हैं। उनका खूबसूरत और सिजलिंग अंदाज देखते ही बन रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए निधि भानुशाली ने काफी कैप्शन भी लिखा है।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘समुद्र की हवा’ को महसूस करना, क्या तुम मुझे रहने नहीं दोगे!’ सोशल मीडिया पर निधि भानुशाली की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। अभिनेत्री के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इसके अलावा निधि भानुशाली ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है।

निधि भानुशाली ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में आप निधि के साथ शो में गोली यानि डॉक्टर हाथी के बेटे का किरदार निभा रहे कुश शाह को देख सकते हैं। यहां कुश शाह के चेहरे पर एक अजीब सा डर है और उनके हाथ में झाड़ू है, जिसे उन्होंने अपने कंधे पर रखा हुआ है। कुश के गाले में निधि मे पीछे से हाथ डाला हुआ है।

Related Articles

Back to top button