इंदौर। साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका निकाला है। अपराधी डाक्टर से आनलाइन अपाइंटमेंट लेने वालों को टागरेट कर रहे हैं। एक युवती को आनलाइन अपाइंटमेंट के चक्कर में 96 हजार रुपये की चपत लग गई। पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया है। छत्रीपुरा पुलिस के मुताबिक, मेडिकल की छात्रा बियाबानी निवासी 20 वर्षीय इशिता रितेश पुरवार ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। आंख में समस्या होने पर पिछले वर्ष 11 दिसंबर को उसने डाक्टर का आनलाइन नंबर ढूंढा था। इशिता के नंबर पर साइबर अपराधी का कॉल आया और अपाइंटमेंट के पहले पांच रुपये से रजिस्ट्रेशन कराने की सलाह दी। इशिता ने पांच रुपये आनलाइन ट्रांसफर भी कर दिए। जैसे ही रजिस्ट्रेशन किया, ठग ने यूपीआइ के माध्यम से इशिता के खाते से 95 हजार 999 रुपये निकाल लिए। जांच में खुलासा हुआ कि ठग ने असम के खाते का इस्तेमाल किया है जो तौहिद उल इस्लाम निवासी बरपेटा के नाम से है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.