ब्रेकिंग
सिवनी पुलिस की जुए पर बड़ी कार्रवाई: डुंडासिवनी में दो जुआ फड़ पर छापा, 8 जुआरी गिरफ्तार, ₹44,000 का... सिवनी पुलिस का 'हरियाली महोत्सव': पुलिस लाइन में 70 से अधिक पौधे लगाए गए बरघाट पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गौवंश वध कर मांस बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार सिवनी में नशे का बढ़ता जाल: ड्रग्स का गढ़ बनता शहर, युवा गिरफ्त में, प्रशासन पर सवाल! गेम डाउनलोड करते ही जिंदगी हुई हैक, ऑनलाइन गेमिंग बना साइबर अपराधियों का नया अड्डा ऑनलाइन गेमिंग: मन... सच बोलने की सज़ा: जब पत्रकारिता निशाने पर हो फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी!
देश

जानलेवा साबित हुई तेज बारिश, गाजियाबाद में पानी में करंट उतरने से 4 लोगों की मौत

नई दिल्ली/गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह से जारी तेज बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस बीच दिल्ली से सटे गाजियाबाद से बुरी खबर आ रही है। गाजियाबाद के राकेश मार्ग स्थित तेन सिंह पैलेस के पीछे पानी में करंट उतरने के कारण 4 लोगों की जान चली गई। जान गंवाने वालों में 2 बच्चियां और महिला और युवक शामिल है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह से हो रही जोरदार बारिश राकेश मार्ग पर रहने वाले लोगों के लिए आफत बनकर टूट पड़ी। सुबह करीब 10 बजे बजे राकेश मार्ग पर पानी में करंट उतर आया। इस कारण दो बच्चियों सहित चार लोगों की मौत हो

पार्षद हिमांशु लव के बेटे मन्नु लव ने बताया कि सुबह से ही हो रही जोरदार बारिश के कारण पूरे इलाके में पानी भरा हुआ है। राकेश मार्ग पर तेन सिंह पैलेस के पीछे कवाली गली में पानी में करंट उतर आया। उन्होंने बताया कि बारिश के बीच कुछ लोग घर से बाहर निकले और पानी में पैर रखते ही वह गिरने लगे। इस कारण इलाके में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पहुंचे और विद्युत विभाग से सूचना देकर इलाके में बजिली आपूर्ति बंद कराई गई, लेकिन तब तक 2 बच्चियों सहित 4 लोगों की मौत हो चुकी थी।

मन्नू लव ने बताया कि पांच लोग झुलसे थे, जिन्हें जीटी रोड स्थित सुदर्शन अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने तीन वर्षीय शुभि, उसकी मां जानकी, 8 वर्षीय सिमरन और 25 वर्षीय‌ युवक लक्ष्मी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पांचवें व्यक्ति की भी हालत गंभीर है।

विद्युत विभाग के खिलाफ रोष

हादसे के बाद इलाके के लोगों में विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर रोष है। लोगों का कहना है कि एक दुकान पर पड़ी टीन शेड के ऊपर तारों का जाल है। आशंका है कि इन जर्जर तारों में से ही कोई तार टूटकर टीन शेड से छू गया, जिस कारण करंट पानी में उतरा।

एसएचओ सिहानी गेट मिथिलेश उपाध्याय का कहना है कि शव का पंचनामा भर रहे हैं। पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है।

Related Articles

Back to top button