ब्रेकिंग
सिवनी पुलिस की जुए पर बड़ी कार्रवाई: डुंडासिवनी में दो जुआ फड़ पर छापा, 8 जुआरी गिरफ्तार, ₹44,000 का... सिवनी पुलिस का 'हरियाली महोत्सव': पुलिस लाइन में 70 से अधिक पौधे लगाए गए बरघाट पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गौवंश वध कर मांस बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार सिवनी में नशे का बढ़ता जाल: ड्रग्स का गढ़ बनता शहर, युवा गिरफ्त में, प्रशासन पर सवाल! गेम डाउनलोड करते ही जिंदगी हुई हैक, ऑनलाइन गेमिंग बना साइबर अपराधियों का नया अड्डा ऑनलाइन गेमिंग: मन... सच बोलने की सज़ा: जब पत्रकारिता निशाने पर हो फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी!
देश

रायपुर में अवैध रूप से सट्टा खिलाते सात आरोपित गिरफ्तार

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अलग- अलग जगहों में अवैध रूप से सट्टा खिलाते सात आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली क्षेत्र के कालीबाड़ी स्थित गांधी नगर में, थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत शास्त्री मार्केट में, थाना मौदहापारा क्षेत्र के खाली मैदान में, थाना गंज क्षेत्र के फाफाडीह स्थित ओवर ब्रीज के नीचे अवैध रूप से सट्टा खिलाया जा रहा था।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को मुखबीर से सूचना मिली कि कालीबाड़ी स्थित गांधी नगर में, शास्त्रीमार्केट में, मौदहपारा के खाली मैदान में, फाफाडीह स्थित ओवर ब्रीज के नीचे अवैध रूप से सट्टा खिलाया जा रहा है। इस पर नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अविनाश ठाकुर ने छापामार कार्रवाई करते हुए टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपित रफीक खान (35 वर्ष) निवासी हाण्डी पारा शिव नगर झण्डा चौक आचाद चौक थाना, घनश्याम शर्मा (42 वर्ष) निवासी शर्मा आरा मिल के पास पचपेड़ी नाका, मोहम्‍मद शकील (24 वर्ष) निवासी विजेता काम्पलेक्स, शंकर महानंद (30 वर्ष) निवासी बैजनाथपारा मदरसा रोड चिनार टेलर के पास कोतवाली, मेहमुद अली (28 वर्ष) निवासी रजबंधा मैदान नवभारत प्रेस के पीछे, सचिन धु्रव (21 वर्ष) निवासी पराग हास्पिटल गली फाफाडीह और अय्युब खान (45 वर्ष) निवासी पारस नगर मस्जिद के पीछे थाना गंज को पकड़ा।

पकड़े गए इन आरोपितों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा सट्टा खिलाया जाना स्वीकार किया गया। वहीं आरोपितों की निशानदेही पर उनके कब्जे से सट्टी-पट्टी नकदी 10,430 रुपये जब्‍त किया गया। इसके बाद आरोपितों के खिलाफ थाना कोतवाली, गोलबाजार, मौदहापारा, गंज में धारा 4(क) जुआ एक्ट कायम किया गया।

Related Articles

Back to top button