विदेश
टारगेट किलिंग का ऐसा खौफ, किम जोंग उन ने बदल दिए अपने सबसे बड़े बॉडीगार्ड

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने सुरक्षा में लगे मुख्य अंगरक्षक को बदल दिया है. इसके अलावा सुरक्षा में लगे सभी जवानों के बदलने की भी बात कही जा रही है. कहा जा रहा है कि जासूसी और अपने जान के खतरे को देखते हुए किम जोंग उन ने यह कदम उठाया है. किम जोंग उन उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर हैं, जिसकी सीधी दुश्मनी जापान, दक्षिण कोरिया और अमेरिका जैसे देशों से है.
नॉर्थ कोरिया न्यूज के मुताबिक किम जोंग उन हाल ही में एक साइट निरीक्षण पर पहुंचे थे, जहां पर उनके साथ नए सुरक्षा गार्ड्स और उसके प्रमुख देखे गए. किम ने यह बदलाव ईरान के कमांडरों की हालिया टारगेट किलिंग के तुरंत बाद किया है. हालांकि, नॉर्थ कोरिया ने आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कुछ नहीं कहा है.