ब्रेकिंग
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, कार्रवाई के पीछे दिया ये तर्क अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी डोली धरती, लोगों में दहशत ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा के सुसाइड पर हंगामा, दो प्रोफेसर सस्पेंड; स्टूडेंट्स का प... जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें
विदेश

माली में सीमेंट प्लांट पर हमला, आतंकियों ने काम कर रहे तीन भारतीयों को किया अगवा

माली में एक सीमेंट की फैक्ट्री में काम कर रहे तीन भारतीयों को आतंकियों ने अपहरण कर लिया है. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले तीन भारतीय नागरिकों को 1 जुलाई को हथियारबंद हमलावरों की ओर से हमले के बाद अगवा कर लिया गया. यह घटना पश्चिमी अफ्रीकी देश के पश्चिमी भाग में कायेस में मौजूद डायमंड सीमेंट फैक्ट्री में हुई.

विदेश मंत्रालय ने साफ किया कि यह हमला 1 जुलाई को हुई हिंसा की व्यापक लहर का हिस्सा था, जिसके दौरान पश्चिमी और मध्य माली में कई सैन्य और सरकारी प्रतिष्ठानों को आतंकवादियों ने निशाना बनाया था. अगवा भारतीय नागरिकों की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है.

भारतीय दूतावास लगातार संपर्क में

माली की राजधानी बामाको में भारतीय दूतावास के स्थानीय अधिकारी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों और फैक्ट्री अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं. अधिकारी अगवा हुए भारतीयों के परिवारों के साथ भी संपर्क में हैं और नियमित अपडेट दे रहे हैं.

भारत सरकार ने की निंदा

सरकार ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे हिंसा को निंदनीय कृत्य बताया है और माली के अधिकारियों से बंधकों की सुरक्षित और जल्द रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने की मांग की है. विदेश मंत्रालय के सीनियर अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और राजनयिक और सुरक्षा चैनलों के माध्यम से संपर्क में बने हुए हैं.

विदेश मंत्रालय ने दोहराया है कि विदेश में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और माली में सभी भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने, सतर्क रहने तथा आगे की सहायता के लिए भारतीय दूतावास के साथ संपर्क में रहने की सलाह दी है. बयान में कहा गया, “मंत्रालय हर संभव सहायता देना जारी रखेंगे और अगवा भारतीय नागरिकों की जल्द सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.”

Related Articles

Back to top button