हिंसक झड़प, तनाव और हादसे… UP-बिहार-MP से लेकर राजस्थान तक, मोहर्रम पर कैसे मच गया बवाल?

बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में मोहर्रम के मौके पर निकले ताजिया जुलूस के दौरान कई जगहों पर तनावपूर्ण घटनाएं सामने आई हैं. बिहार के अलग-अलग जिलों से मिली रिपोर्टों के अनुसार, कहीं दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई तो कहीं हाईटेंशन तार की चपेट में ताजिया के आने से लोग झुलस गए.यूपी के बहराइच, कुशीनगर और लखीमपुर में भी हंगामा हुआ. राजस्थान के चूरू में तो मोहर्रम जुलूस के दौरान एक लड़के की जमकर पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई.
कटिहार में मोहर्रम के दौरान निकले ताजिया जुलूस के समय दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. दो पक्षों की ओर से पथराव शुरू हो गया. हालात काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस दौरान एक पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हो गए. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन एहतियातन जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.