विदेश
अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ का कहर, 51 की गई जान, कई गायब, क्या ट्रंप के एक फैसले से बढ़ी आफत?

अमेरिका के टेक्सास में शुक्रवार को अचानक आई बाढ़ ने हिल कंट्री में तबाही मचा दी. भारी बारिश की वजह से ग्वाडालूप नदी में अचानक आई बाढ़ से 51 लोगों की मौत हो गई और कई लोग अभी भी लापता है. लापता लोगों की पहचान के लिए बचाव दल बाढ़ ग्रस्त इलाके में अपना काम तेजी से कर रहे हैं.
दरअसल, ग्वाडालूप नदी के आस पास वाले इलाके में महीने भर की बारिश कुछ ही घंटों में हो गई, जिसके कारण नदी का पानी 29 फीट ऊपर पहुंच गया और यह भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई.