ब्रेकिंग
केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, तीन जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें तैनात शादी के लिए लगी लड़कों की लाइन! 11 लड़कियों के लिए आए 1900 आवेदन, ऐसे फाइनल किए गए दूल्हे औरैया में दरोगा ने दुकानदार को मारे थप्पड़, एसपी की लग गई भनक, फिर जो हुआ… श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, ‘शाही ईदगाह’ शब्द बदलने की याचिका खारिज एकनाथ शिंदे ने बांधे अमित शाह की तारीफों के पुल, फिर लगाया ‘जय गुजरात’ का नारा ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्हीं के जिम्मे; गांव के बा... पुरानी गाड़ियों पर बैन मिलीभगत का नतीजा… AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने BJP पर लगाया आरोप ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 3 दुश्मनों को हराया…उपसेना प्रमुख का बड़ा बयान जलगांव में आसमान से गिरी ‘चमत्कारी’ चीज , क्या है हकीकत? तस्वीरों में देखिए झरने के पास मजे ले रहे थे लोग, अचानक प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 5 सेकंड में बदला मंजर
उत्तरप्रदेश

कोल्ड ड्रिंक पीकर हुआ बेहोश, 5 दिन बाद आंख खुली तो गायब था प्राइवेट पार्ट… पत्नी का छलका दर्द

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक शादीशुदा युवक ने किन्नरों पर जबरन जेंडर चेंज कराने का आरोप लगाया है. उसने बताया- मुझे कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोश किया गया. फिर मेरा प्राइवेट पार्ट काट दिया. मैं 5 दिन तक बेहोश रहा. जब होश आया तो देखा कि मैं अस्पताल में था. पता चला कि मेरा प्राइवेट पार्ट काट दिया गया है. अब मेरा जेंडर चेंज हो गया है.

युवक के अनुसार, वह डांस प्रोग्राम के लिए बदायूं जा रहा था. रास्ते में लवीना किन्नर और उसका दोस्त विकास उसे मिले. लवीना उसे अपने घर ले गई, जहां उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई गई, जिसके बाद वह बेहोश हो गया. युवक का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़ित की पत्नी ने आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है.

पत्नी ने बताया कि उसके पति हास्य और डांस कलाकार हैं और लवीना के साथ पार्टियों में काम करते हैं. लवीना और विकास नामक व्यक्तियों ने मेरे पति को बहला-फुसलाकर अपने साथ लवीना के घर ले गए. वहां पर लवीना ने मेरे पति को नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. बेहोशी की स्थिति में लवीना और विकास ने मेरे पति का जबरन लिंग परिवर्तन (जेंडर चेंज सर्जरी) कर दिया.

5 दिन बाद आया होश

पत्नी ने बताया कि उसके पति को 5 दिन बाद होश आया और उन्होंने फोन करके सारी घटना की जानकारी दी. डॉक्टरों ने बताया कि युवक का जेंडर चेंज कराने का मामला सामने आया है और कुछ रिपोर्ट्स मांगी गई हैं. डॉ. आरके चंदेल ने बताया कि जेंडर चेंज कराने का मामला सामने आया है. कुछ अल्ट्रासाउंड समेत कुछ रिपोर्ट्स मांगी गई हैं. ये भी जांच का विषय है कि कहीं उसके पेट में यूट्रस भी स्थापित न किया गया हो.

एसपी ने दी जानाकारी

पुलिस ने कहा- फिलहाल पीड़ित का मेडिकल करवाकर उसे जिला अस्पताल भेजा गया है. जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने किन्नर रवीना और विकास को हिरासत में लिया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

Related Articles

Back to top button