ब्रेकिंग
केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, तीन जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें तैनात शादी के लिए लगी लड़कों की लाइन! 11 लड़कियों के लिए आए 1900 आवेदन, ऐसे फाइनल किए गए दूल्हे औरैया में दरोगा ने दुकानदार को मारे थप्पड़, एसपी की लग गई भनक, फिर जो हुआ… श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, ‘शाही ईदगाह’ शब्द बदलने की याचिका खारिज एकनाथ शिंदे ने बांधे अमित शाह की तारीफों के पुल, फिर लगाया ‘जय गुजरात’ का नारा ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्हीं के जिम्मे; गांव के बा... पुरानी गाड़ियों पर बैन मिलीभगत का नतीजा… AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने BJP पर लगाया आरोप ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 3 दुश्मनों को हराया…उपसेना प्रमुख का बड़ा बयान जलगांव में आसमान से गिरी ‘चमत्कारी’ चीज , क्या है हकीकत? तस्वीरों में देखिए झरने के पास मजे ले रहे थे लोग, अचानक प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 5 सेकंड में बदला मंजर
मनोरंजन

पाकिस्तानियों के सोशल मीडिया अकाउंट रहेंगे ब्लॉक, अब नहीं दिख रहीं आफरीदी-माहिरा की पोस्ट

भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान की कई प्रमुख हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है. एक दिन पहले ही ये प्रतिबंध हटाए गए थे. पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के अलावा हनिया आमिर, माहिरा खान, और फवाद खान जैसी पाकिस्तान की कई मशहूर हस्तियों के इंस्टाग्राम और X प्रोफाइल को आज फिर से भारत में रोक दिया गया है. अब इनके पोस्ट दिखाई नहीं दे रहे हैं.

एक दिन पहले ही पाकिस्तान की कई प्रमुख हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगे बैन को हटा दिया गया था, लेकिन आज गुरुवार सुबह तक हनिया आमिर, माहिरा खान, शाहिद अफरीदी, मावरा होकेन और फवाद खान जैसी पाकिस्तानी हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम और X प्रोफाइल फिर से भारतीय यूजर्स के लिए बंद कर दिए गए.

कल बुधवार को कुछ समय के लिए पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिर से दिखने लगे थे, शाहिद अफरीदी, फवाद खान, सबा कमर, मावरा होकेन, अहद रजा मीर, युमना जैदी और दानिश तैमूर समेत पाकिस्तान की कई हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारतीय यूजर्स के लिए ओपन हो गए थे. इसके अलावा, हम टीवी, एआरवाई डिजिटल और हर पाल जियो जैसे पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भी भारत में खुलने लग गए थे.

पाकिस्तानी चैनल और अकाउंट के दिखने पर यह कयास लगाए जाने लगे कि सोशल मीडिया पर लंबे समय से चले आ रहे बैन को चुपचाप वापस ले लिया गया है.

हालांकि, आज सुबह यूजर्स ने जब इंस्टाग्राम पर पाकिस्तानी हस्तियों के प्रोफाइल सर्च की तो उन्हें पॉप-अप के जरिए मैसेज आने लगा कि ‘भारत में यह अकाउंट उपलब्ध नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने इस कंटेंट पर रोक लगाने लिए कानूनी अनुरोध का अनुपालन किया है.’

हालांकि सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फिर से बैन करने के संबंध में सरकार द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. इससे पहले सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने प्रतिबंध के बावजूद भारत में पाकिस्तानी चैनलों और सेलिब्रिटी खातों के फिर से दिखने और फिर अचानक से गायब होने पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Related Articles

Back to top button