ब्रेकिंग
केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, तीन जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें तैनात शादी के लिए लगी लड़कों की लाइन! 11 लड़कियों के लिए आए 1900 आवेदन, ऐसे फाइनल किए गए दूल्हे औरैया में दरोगा ने दुकानदार को मारे थप्पड़, एसपी की लग गई भनक, फिर जो हुआ… श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, ‘शाही ईदगाह’ शब्द बदलने की याचिका खारिज एकनाथ शिंदे ने बांधे अमित शाह की तारीफों के पुल, फिर लगाया ‘जय गुजरात’ का नारा ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्हीं के जिम्मे; गांव के बा... पुरानी गाड़ियों पर बैन मिलीभगत का नतीजा… AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने BJP पर लगाया आरोप ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 3 दुश्मनों को हराया…उपसेना प्रमुख का बड़ा बयान जलगांव में आसमान से गिरी ‘चमत्कारी’ चीज , क्या है हकीकत? तस्वीरों में देखिए झरने के पास मजे ले रहे थे लोग, अचानक प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 5 सेकंड में बदला मंजर
महाराष्ट्र

‘महाराष्ट्र में रहना है तो मराठी बोलो’… भाषा को लेकर MNS नेताओं ने दुकानदार को पीटा

महाराष्ट्र में भाषा को लेकर विवाद अब प्रदेश के बाहर से आए हुए आम लोगों के रोजमर्रा के जीवन पर असर डाला रहा है. महाराष्ट्र के मीरा भायंदर इलाके में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेताओं और कार्यकर्ताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें MNS के कुछ लोग मराठी न बोलने की वजह से दुकानदार के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं.

दुकानदार ने मामले की जानकारी मीरा रोड के काशीमीरा पुलिस स्टेशन में दी. साथ ही आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. दुकानदार को थप्पड़ मारते हुए आरोपियों ने वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला?

दुकानदार की पहचान बाबूलाल खिमजी चौधरी (48) के रूप में हुई. बाबूलाल ने पुलिस को बताया कि घटना बीते मंगलवार रात 10:30 बजे के आसपास की है. कुछ लोग दुकान पर आए और पानी की बोतल मांगी. जब दुकान के सहयोगियों ने उनसे हिंदी में बात की तो वे भड़क गए और सहयोगी कर्मचारी को गाली देने लगे. साथ ही उसे मराठी में बोलने को कहने लगे. उनमें दो लोग मेरे पास आए और कहा कि जो भी यहां काम करेगा, उसे मराठी आनी चाहिए. दुकानदार ने बताया सभी के कपड़ों पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के चिह्न बने हुए थे.

दुकानदार को दी धमकी

दुकानदार ने इस घटना का वीडियो भी बनाया. दुकानदार ने कहा कि जब MNS कार्यकर्ताओं को यह बताया गया कि दुकान में ज्यादातर कर्मचारी दूसरे राज्यों से आते हैं और उन्हें मराठी नहीं आती है तो इसके जवाब में उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि मराठी सबको जरूर आनी चाहिए.

दुकानदार को थप्पडों से मारा

इसी बातचीत के दौरान आरोपियों ने दुकानदार से पूछा कि ये महाराष्ट्र है और यहां कौन सी भाषा बोली जाती है? इसके जवाब में दुकानदार ने कहा यहां सभी भाषा बोली जाती है. इतना सुनते ही MNS के लोग भड़क गए और दुकानदार के ऊपर हाथ छोड़ दिया और थप्पड़ो की बारिश शुरू कर दी.

मामले पर MNS ने पेश की सफाई

MNS की ओर से मामले पर सफाई पेश करते हुए कहा गया कि हमारे कार्यकर्ता दुकान पर पानी लेने गए थे. मगर दुकानदार बहुत घमंडी था. कह रहा था कि महाराष्ट्र में सारी भाषाएं बोली जाती हैं. इसे लेकर ही उसकी कार्यकर्ताओं से बहस हो गई.

Related Articles

Back to top button