महाराष्ट्र
‘महाराष्ट्र में रहना है तो मराठी बोलो’… भाषा को लेकर MNS नेताओं ने दुकानदार को पीटा

महाराष्ट्र में भाषा को लेकर विवाद अब प्रदेश के बाहर से आए हुए आम लोगों के रोजमर्रा के जीवन पर असर डाला रहा है. महाराष्ट्र के मीरा भायंदर इलाके में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेताओं और कार्यकर्ताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें MNS के कुछ लोग मराठी न बोलने की वजह से दुकानदार के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं.
दुकानदार ने मामले की जानकारी मीरा रोड के काशीमीरा पुलिस स्टेशन में दी. साथ ही आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. दुकानदार को थप्पड़ मारते हुए आरोपियों ने वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.