ब्रेकिंग
सिवनी पुलिस की जुए पर बड़ी कार्रवाई: डुंडासिवनी में दो जुआ फड़ पर छापा, 8 जुआरी गिरफ्तार, ₹44,000 का... सिवनी पुलिस का 'हरियाली महोत्सव': पुलिस लाइन में 70 से अधिक पौधे लगाए गए बरघाट पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गौवंश वध कर मांस बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार सिवनी में नशे का बढ़ता जाल: ड्रग्स का गढ़ बनता शहर, युवा गिरफ्त में, प्रशासन पर सवाल! गेम डाउनलोड करते ही जिंदगी हुई हैक, ऑनलाइन गेमिंग बना साइबर अपराधियों का नया अड्डा ऑनलाइन गेमिंग: मन... सच बोलने की सज़ा: जब पत्रकारिता निशाने पर हो फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी!
उत्तराखंड

उत्तराखंड में बारिश के बाद पहाड़ी से गिरे पत्थर… बद्रीनाथ नेशनल हाईवे ब्लॉक, सड़कें बंद

उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश की वजह से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है. चमोली पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भूस्खलन की वजह से यहां सड़क भी बंद हो गई है. पुलिस ने बताया कि पहाड़ी से चट्टान गिरने से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भनेरपानी, पीपलकोटी के पास सड़क ब्लॉक हो गई है. हालांकि इसे खोलने का काम चल रहा है.

पहाड़ी से पत्थर गिरने का वीडियो चमोली पुलिस ने शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे पहाड़ी से एक साथ बहुत सारा मलबा सड़क पर गिर रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए चमोली पुलिस ने कैप्शन में लिखा, ‘बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भनेरपानी ( पीपलकोटी) के पास पुन: पहाडी से मलबा आने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है.’

 

आधे घंटे बाद खोल दिया गया राजमार्ग

हालांकि चमोली पुलिस ने राजमार्ग के अवरुद्ध होने की जानकारी देने के आधे घंटे बाद एक और वीडियो जारी किया और जानकारी दी कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भनेरपानी ( पीपलकोटी) के पास अवरुद्ध सड़क मार्ग को खोल दिया गया है. चमोली पुलिस ने ये जानकारी राजमार्ग अवरुध होने की जानकारी के ठीक आधे घंटे बाद दी. राजमार्ग से पत्थर हटाने का काम लगातार चल रहा था. ऐसे में आधे घंटे में ही अवरुद्ध सड़क को फिर से खोल दिया गया है और यातायात को फिर से बहाल कर दिया गया है.

 

 

मार्ग खुलवाने के कार्य पर जानकारी

इससे पहले चमोली पुलिस ने बद्रीनाथ राजमार्ग को खोलने के लिए चल रहे काम को लेकर जानकारी दी थी. पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘देर रात से हो रही लगातार बारिश के चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भनेरपानी (पीपलकोटी) के पास अवरूद्ध है, जिसे खुलवाने का कार्य जारी है. पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने की वजह से मार्ग खुलवाने के कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है. हालांकि इसके बाद राजमार्ग को खोल दिया गया था. लेकिन एक बार फिर से पहाड़ी से पत्थर गिरने की वजह से ये राजमार्ग बाधित हो गया था, जिसे दोबारा खोल दिया गया है.

अब चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु इस मार्ग से जा सकते हैं. चारधाम यात्रा चल रही है और श्रद्धालु यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम जा रहे हैं. लेकिन उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Related Articles

Back to top button