ब्रेकिंग
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से हुई अगस्त की शुरुआत, दिन भर मौसम करेगा निराश, UP-बिहार और राजस्थान से ... ‘ब्रेकअप नहीं हुआ मेरा, अब तो तेरे ही सामने…’, भतीजे संग भागी चाची का पति को जवाब, दिया ये चैलेंज बरेली में जमीन खरीदना हुआ महंगा, सर्किल रेट में 20% की बढ़ोतरी, जानें किस इलाके की जमीन सबसे महंगी सन ऑफ सरदार 2 को पहले पार्ट का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कितना कमाना पड़ेगा? ओवल टेस्ट के पहले ही दिन मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, अब नहीं खेलेगा मैच! तुर्की की रणनीति में बड़ा बदलाव, नहीं चाहता फिलिस्तीन पर हुकूमत करे हमास सोने की कीमतों में आई गिरावट, 10 ग्राम खरीदने के लिए देने होंगे इतने रुपये Google Play Store के सीक्रेट फीचर्स, नुकसान से बचाने में ऐसे करता है मदद अगस्त में पर्व, त्योहारों की रहेगी धूम…नोट कर लें सबकी डेट और शुभ मुहूर्त, कहीं कोई पर्व छूट ना जाएं... बेजान और ऑयली स्किन को चमकदार बनाने के लिए ट्राई करें ये 5 घरेलू फेस मास्क
विदेश

मसूद अजहर के बहावलपुर में आया एक और संकट, पाकिस्तान सरकार हो गई अलर्ट

जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के गढ़ बहावलपुर पर नया संकट आ गया है. इस संकट को देखते हुए पाकिस्तान की पंजाब सरकार अलर्ट हो गई है. दरअसल, दक्षिण एशिया में बढ़ते गर्मी का सबसे खतरनाक असर पाकिस्तान पर देखा जा रहा है. पूरी दुनिया में 5 सबसे ज्यादा गर्म शहरों में 4 पाकिस्तान के हैं. इसी बीच बहावलपुर में भी हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है.

पाकिस्तान मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को बहावलपुर का अधिकतम तापमान करीब 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई, लेकिन उमस की वजह से लोगों को यहां 50 डिग्री सेल्सियस तक की गर्मी महसूस हुई. इस कारण बहावलपुर को एक्सेसिव हीट (अत्यधिक गर्मी) की श्रेणी में रखा गया है.

बहावलपुर में यह संकट क्यों है?

बहावलपुर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का एक शहर है. यह चोलिस्तान रेगिस्तान के आसपास है. यही कारण है कि हर बार गर्मी में यहां का पारा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. गर्मी के दिनों में बहावलपुर के पूरे इलाके में पानी का संकट गहरा जाता है. इस बार भी गर्मी बढ़ने से बहावलपुर में पानी की कमी आने की बात कही जा रही है.

बहावलपुर में इस साल के अप्रैल में भी अत्यााधिक गर्मी का अलर्ट जारी किया गया था. उस वक्त भी तापमान करीब 45 डिग्री के आसपास पहुंच गया था.

सरकार अलर्ट पर, आदेश जारी

डॉन अखबार के मुताबिक बहावलपुर और पूरे पंजाब में गर्मी के असर को देखते हुए पंजाब के राहत आयुक्त नबील जावेद ने सभी आयुक्तों और उपायुक्तों को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है.

जावेद ने कहा है कि सभी सार्वजनिक स्थानों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य बाजारों में ठंडे पेयजल की व्यवस्था कराई जाए. सभी अस्पतालों में इमरजेंसी वार्ड बनाने की व्यवस्था की जाए.

मसूद अजहर का गढ़ है बहावलपुर

बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का गढ़ है. यहीं पर मसूद जैश के आतंकियों को ट्रेंड करता है. फिर उसे पीओके भेज देता है. जहां से आतंकी भारत में घुसपैठ की कोशिश करते हैं.

मसूद अजहर के कैंप पर 7 मई 2025 की रात को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत स्ट्राइक किया था. इस स्ट्राइक की वजह से पूरी दुनिया में बहावलपुर की चर्चा होने लगी.

मसूद ने स्ट्राइक के बाद बहावलपुर में अपने घर के 11 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की थी. इस स्ट्राइक में मसूद की बड़ी बहन और बहनोई भी मारा गया था.

Related Articles

Back to top button