ब्रेकिंग
खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ... नालंदा में डबल मर्डर… खाना खा रही लड़की को पहले मारी गोली, फिर घर के पास खड़े लड़के की कर दी हत्या
उत्तरप्रदेश

UP का गुस्सेबाज दरोगा… टोपी लगाना भूला जवान तो धुन डाला, थाने में शिकायत पर एक्शन में कप्तान

उत्तर प्रदेश में अंबेडकर नगर पुलिस अक्सर अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहती है. यहां की पुलिए एक बार फिर एक दरोगा की हरकत की वजह से चर्चा में है. इस दरोगा ने मामूली सी बात पर आधी रात को सरेराह एक पीआरडी जवान की पिटाई कर दी है. इस संबंध में पीआरडी जवान ने उसी थाने में दरोगा के खिलाफ शिकायत दी है. वहीं सूचना मिलते ही हरकत में आए एसपी अंबेडकर नगर ने दरोगा को लाइन हाजिर करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

दरोगा की इस हरकत की वजह से एक बार फिर खाकी दागदार हुई है. मामला अंबेडकर नगर के कटका थाना क्षेत्र में नौ मई की रात का हैं. कटका थाना में तैनात पीआरडी जवान चंद्रिका प्रसाद ने एसएचओ को दिए शिकायत में बताया कि घटना के वक्त उसकी ड्यूटी मुंडेरा में लगी थी. इसी दौरान पुलिस ऑफिस से मिले आदेश पर वह पीड़ितों का मेडिकल कराने के लिए अस्पताल चला गया था. अभी मेडिकल की प्रक्रिया चल ही रही थी कि रात में करीब डेढ़ बजे शराब के नशे में धुत दरोगा अरविंद सिंह पहुंच गए.

अस्पताल में छूटी थी टोपी

पीआरडी जवान के मुताबिक उन्होंने जबरन उसे बाइक पर बैठाया और रफीगंज आ गए.यहां उन्होंने उसे टोपी लगाने को कहा और जब पीआरडी जवान ने बताया कि उसकी टोपी तो अस्पताल में ही छूट गई. इतनी सी बात पर दरोगा ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. बुरी तरह पिटाई करने के बाद दरोगा उसे वहीं छोड़ कर चले गए. पीड़ित के मुताबिक वहां से वापस लौटने के बाद उसने थाने में तहरीर दी है. कटका थाना प्रभारी प्रेमचंद्र के मुताबिक मामला उनके संज्ञान में है और दो दिन पहले का है. उन्होंने बताया कि दरोगा को लाइन हाजिर किया गया है.

पुलिस की छवि पर लगा दाग

बता दें कि अंबेडकर नगर के एसपी केशव कुमार ने जिले में चार्ज लेने के साथ ही पुलिस की छवि सुधारने की कवायद शुरू की थी. उनकी कोशिश है कि थाने में आने वाले हरेक फरियादी की पूरी बात सुनी जाए और हर आदमी को पूरा न्याय मिले. एसपी के इन प्रयासों का असर भी दिख रहा है, लेकिन एक दरोगा की इस घटिया करतूत की वजह से पूरे महकमे का सिर शर्म से झुक गया है. अभी हाल ही में इसी तरह का एक और मामला आया था. वह मामला टांडा कोतवाली पुलिस का था. जहां चाय के दुकानदार और उसकी पत्नी की पिटाई की गई थी.

Related Articles

Back to top button