ब्रेकिंग
बेंगलुरु-सूरत के बाद लुधियाना, MP में निवेश के लिए CM मोहन यादव के नेतृत्व में रोड शो कल फिक्स रूट से नहीं गए, दूसरी ओर ले जाने लगे ताजिए का जुलूस और तोड़ दी बैरिकेडिंग… पुलिस ने भांजी लाठि... FAKE है सैनिटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर वाला वीडियो, कांग्रेस ने दर्ज कराई FIR हिंदी बनाम मराठी जैसी कोई बात नहीं… आदित्य ठाकरे ने बताया महाराष्ट्र में असली विवाद क्या है? केरल में निपाह वायरस से 18 साल की लड़की की मौत, निगरानी में आए 383 लोग, इन जिलों में हाई रिस्क खत्म हुआ 85 साल का सफर, रानी-काजोल के दादा के फिल्मिस्तान स्टूडियो को लेकर भावुक हुए महेश भट्ट 1000 करोड़ के मालिक एमएस धोनी ने IPL से कितना पैसा कमाया? क्रिकेट के अलावा करते हैं ये बिजनेस आतंकी हाफिज-मसूद के समर्थन में खुलकर आई इमरान खान की पार्टी PTI, बिलावल को बताया बच्चा भारत-अमेरिका ट्रेड डील से लेकर कंपनियों के रिजल्ट तक, इन फैक्टर्स का दिखेगा मार्केट पर असर! ऑनलाइन Google की थीम कैसे बदलें, क्या है इसका प्रोसेस
देश

गाड़ी हटाने को तो कहा था, कार सवार ने ठेकेदार को घोंप दिया चाकू; हैरान कर देगी वजह

झारखंड की राजधानी रांची में रातू रोड फ्लाईओवर पर एक कार चालक ने निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार पर जानलेवा हमला किया. आरोपी ने ठेकेदार पर चाकू से वार किया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल ठेकेदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र का है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्जकर अरेस्ट कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान नीरज कुमार के रूप में हुई है.घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, रांची के रातू रोड फ्लाईओवर के नीचे माउंट मोटर गली के पास ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण का काम चल रहा था. इसी दौरान नीरज कुमार नामक व्यक्ति अपनी कार लेकर वहां पहुंचा और गाड़ी को वहां खड़ा करने लगा, जहां निर्माण का काम चल रहा था. यह देख काम करवा रहे ठेकेदार मुकेश कुमार ने उसे गाड़ी वहां से हटाने को कहा.

इतना सुनते ही कार चालक नीरज कुमार आग बबूला हो उठा. फिर उसने चाकू निकालकर मुकेश कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया. उन्हें गंभीर हालत में रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुकेश के हाथ सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं. फिलहाल पूरे मामले को लेकर सुखदेव नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

इससे पहले भी हो चुकी हैं चाकूबाजी की घटनाएं

साथ ही पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. बता दें कि प्रदेश की राजधानी रांची में सरेआम चाकू बाजी किए जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इस घटना से कुछ दिन पहले रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गाड़ीखान के पास आइसक्रीम और मिल्कशेक खिलाकर पैसे मांगने पर दिलखुश नामक दुकानदार को बदमाशों ने चाकू मार कर घायल कर दिया था.

Related Articles

Back to top button