बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस और करोड़ों दिलों की जान ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में हादसे का शिकार होने से बच गईं. मुंबई में दोपहर के वक्त उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. ऐश्वर्या राय बच्चन के जुहू स्थित निवास के पास एक BEST बस उनकी कार से टकरा गई. हालांकि ये एक्सीडेंट ज्यादा बड़ा नहीं था और टक्कर बस मामुली ही थी. इसके अलावा सूत्रों के हवाले से ये भी सामने आया है कि जिस वक्त ऐश्वर्या की कार का एक्सीडेंट हुआ उस दौरान वे कार में मौजूद नहीं थीं. एक्ट्रेस के फैंस उनकी हेल्थ को लेकर चिंतित थे लेकिन फिलहाल वे एकदम सेफ हैं.
फैंस कर रहे हैं रिएक्ट
ऐश्वर्या राय बच्चन की कार के एक्सीडेंट की खबर से उनके फैंस भी चिंतित हो गए थे. हालांकि एक्ट्रेस सेफ हैं और चिंता की कोई बात नहीं है. ऐश्वर्या की कार के एक्सीडेंट का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसपर लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- किसी को कुछ हुआ तो नहीं ना. एक दूसरे शख्स ने लिखा- इस बस से तो कई लोगों का एक्सीटेंड होता है लेकिन कोई एक्शन नहीं लेता. इसके अलावा फैंस एक्ट्रेस के लिए दुआ मांगते भी नजर आए.
Comments are closed.