Ludhiana के कोर्ट कॉम्प्लेक्स की 7वीं मंजिल से युवती ने लगाई छलांग, मची भगदड़

लुधियाना : शहर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। भारत चौक में स्थित कोर्ट कॉम्प्लेक्स की सातवीं मंजिल से एक युवती ने छलांग लगा दी, जिससे वहां पर हड़कंप मच गया। इस दौरान महिला गंभीर घायल हो गई, जिसे तुरन्त नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।

अस्पताल पहुंचते ही डाक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना डिविजन नंबर 5 की पुलिस और एसीपी अकृषि जैन मौके पर पहुंच गए। युवती की उम्र करीब 20-22 साल बताई जा रही है। आखिर युवती ने छलांग क्यों लगाई ये अभी सामने नहीं आया है। फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है।

Comments are closed.