Punjab की सेंट्रल जेल में जबरदस्त हंगामा, प्रशासन के फूले हाथ-पांव

लुधियाना: लुधियाना की सैंट्रल जेल में एक कैदी पर जानलेवा हमला होने पर हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार, सैंट्रेल जेल की एक बैंरक में बंदियों के 2 ग्रुपों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान एक हवालाती के सिर पर तेजधार हथियार लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल हवालाती को तुरन्त इलाज के लिए जेल गार्द सिविल अस्पताल लेकर आया। घायल हवालाती की पहचान तरुण के रूप में हुई है। जेल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

Comments are closed.