Jalandhar में अचानक दुकान में जा घुसी CAR, एक ही झटके में तहस-नहस हुआ सब…

जालंधर: जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, यहां कोट सदीक मोहल्ले नजदीक एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दुकान के अंदर जा घुसी, जिसके बाद इलाके में भगदड़ मच गई।

जानकारी के अनुसार घटना के दौरान कार में 3  बच्चे सवार थे, जिनके द्वारा उक्त हादसा हुआ। शुरुआती जांच में  पता चला है कि उक्त हादसा लांसर गाड़ी का टायर फटने के कारण हुआ है। लेकिन गनीमत रही कि किसी तरह के जानी नुकसान से बचाव रहा। हालांकि गाड़ी के परखच्चे तक उड़ गए, जिसकी तस्वीरें आप देख सकते हैं।

फिलहाल तीनों बच्चों को मामूली चोटें आने पर अस्पताल पहुंचाया गया है। उधर, दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि कार चला रहे बच्चों की उम्र काफी कम होने पर बच्चों को गाड़ी क्यों दी गई, ऐसे में उनके परिजनों पर कार्रवाई होनी चाहिए। फिलहाल इस मामले में पुलिस द्वारा जांच जारी है।

Comments are closed.