बठिंडा: चिट्टे की ओवरडोज से एक युवक की हुई मौत के मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने चिट्टा सप्लाई करने तथा चिट्टे का प्रयोग करवाने वाले 5 आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। गुरदेव कौर निवासी गुरू नानक पुरा ने पुलिस को बताया कि उसके भाई बिक्रम सिंह को आरोपी राहुल कुमार निवासी बठिंडा अपने साथ लेकर गया। वहां पर आरोपियों वीरचंद, नीरज कुमार, सुरिंद्र मठाडू़ व राज कुमार निवासी बठिंडा आदि ने मिलकर उसके भाई को चिट्टे की ओवरडोज का इंजैक्शन लगवा दिया। उससे उसके भाई की हालत बिगड़ गई व कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई।
उसने बताया कि उसके भाई की मौत के लिए उक्त आरोपी जिम्मेदार हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उक्त पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है व अगली कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.