इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में चोरों ने अनोखी तरीके से चोरी को अंजाम दिया। जहां चोरों ने बुर्का पहन कर मात्र 8 मिनट में ब्यूटी पार्लर संचालिका के घर एक करोड़ से ज्यादा की चोरी की। घटना इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र की है। पलासिया पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।
इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में स्थित शिवसागर पैलेस कॉलोनी में रहने वाली ब्यूटी पार्लर संचालिका के घर पर बुर्का पहने दो आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के वक्त फरियादी महिला अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने के लिए गई हुई थी। इसी मौके का फायदा उठाकर दो अज्ञात आरोपी बुर्का पहनकर घर में घुसे और एक करोड़ रुपये का कैश और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। चोरी की सारी घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी बुर्के में आए, जिन्होंने घर के बाहर जूतों के बीच छुपाकर रखी चाबी से दरवाजा खोला और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
सीसीटीवी देखने से ऐसा लगता है कि चोरों को घर के बारे में पूरी जानकारी थी कि चाबी कहां रखी है और कैश किस अलमारी में रखा है। फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बारे में एसीपी तुषार सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.