उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में रहने वाले एसएसबी के जवान ने डीएम या एसपी कार्यालय पर आत्मदाह की धमकी दी है. जवान ने बताया कि पांच साल पहले उसके मकान में अवैध कब्जा हो गया. इस कब्जे को हटाने के लिए वह पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के चक्कर काटते हुए थक चुका है. लेकिन अब यदि कब्जा नहीं हटा तो वह डीएम या एसपी कार्यालय पर आकर आत्मदाह करेगा.
पीड़ित जवान रयूफ अंसारी पुत्र कय्यूम अंसारी ने बताया कि वह केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल सशस्त्र सुरक्षा बल (SSB) में कांस्टेबल है और उसकी पोस्टिंग भूटान बॉर्डर के पोखराझार में है. पीड़ित जवान ने बताया कि कुछ साल पहले उसने हलिया के देवरी बाजार में दो बिस्वा जमीन खरीदी और इस जमीन पर दो कमरों का मकान बनवाया था. इस मकान में अभी प्लास्टर का काम बाकी ही था कि उसकी छुट्टी खत्म हो गई और वह ड्यूटी पर लौट गया.
पांच साल से लगा रहा चक्कर
पीड़ित ने बताया कि वहां पहुंचने के कुछ ही दिन बाद खबर आई कि घर खाली देख संतोष कुमार नामक व्यक्ति ने इसपर कब्जा कर लिया है. पीड़ित ने बताया कि उसने तत्काल थाना पुलिस से लेकर क्षेत्राधिकारी लालगंज को शिकायत दी. जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो एसडीएम से लेकर डीएम तक से गुहार लगाई. पीड़ित के मुताबिक इस बात के पांच साल हो गए और तब से वह जब भी छुट्टी पर आता है, पूरी छुट्टी अधिकारियों के सामने गुहार लगाने में ही काट देता है.बावजूद इसके अब तक किसी अधिकारी ने उसका मकान खाली कराने की जहमत नहीं उठाई है.
किराए के घर में रह रहा जवान
इसकी वजह से वह आर्थिक, मानसिक व सामाजिक प्रताड़ना से जूझ रहा है. पीड़ित जवान के मुताबिक अपना घर होते हुए वह अपने बीबी बच्चों के साथ स्वयं का घर होने के बाद भी किराए के घर में रहने को विवश हैं. इस चक्कर में वह ना केवल 15 लाख रुपये का कर्जदार हो गया, बल्कि बच्चों का फीस तक जमा नहीं कर पा रहा है. अब पीड़ित ने एक बार फिर डीएम और एसएसपी को गुहार लगाई है. साथ ही चेतावनी दी है कि 22 मार्च तक उसका घर खाली नहीं हुआ तो वह वर्दी में आकर डीएम या एसएसपी कार्यालय के बाहर आत्मदाह करेगा.
Comments are closed.