कुल्लू पुलिस ने गिरफ्तार किया पंजाब का युवक, जानें क्या है पूरा मामला

कुल्लू में एक पंजाबी युवक के गिरफ्तार होने की खबर मिली है। मिली जानकारी के अनुसार चेक पोस्ट के दौरान युवक से हेरोइन बरामद हुई, जिसके चलते उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवक की पहचान अमनदीप सिंह (उम्र 43) निवासी बठिंडा पंजाब के रूप में हुई है और वह गांव कुटीवाला तहसील मोड़ में रहता है।

बताया जा रहा है कि, गश्त के दौरान पुलिस को बजौरा नाले के पास खड़ा उक्त युवक संदिग्ध लगा, जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई। इस दौरान उसके कब्जे से हेरोइन बरामद की गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे काबू करके नशीले पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।

Comments are closed.