चारपायी पर लेट कर मोबाइल में देख रहा था वीडियो, इतने में दबे पांव आया तेंदुआ; और फिर…

महाराष्ट्र के भोर तालुका क्षेत्र से एक अजीब वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह वीडियो दबे पांव आए एक तेंदुए के अटैक का है. इस वीडियो में एक तेंदुआ दबे पांव आता है और एक कुत्ते को दबोच कर भाग जाता है. यह घटना उस समय हुई, जब कुत्ते का मालिक वहीं चारपायी पर लेट कर अपने मोबाइल फोन पर वीडियो देख रहा था. वायरल वीडियो को देखने के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं. खासतौर पर लोगों को अपने पालतू जानवरों की चिंता सताने लगी है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक यह घटना दो दिन पहले की है. वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक युवक अपने घर के बाहर चारपायी पर लेटे लेटे मोबाइल पर कोई वीडियो देख रहा था. वहीं युवक का कुत्ता उसकी चारपायी के नीचे सो रहा था. इसी दौरान मुख्य सड़क से एक तेंदुआ धीरे धीरे चलते हुए उस युवक के घर के सामने आया और चारपायी के नीचे लेटे कुत्ते को देखकर दबे पांव वहां पहुंचा और लपककर कुत्ते की गर्दन पकड़ ली. इसके बाद तेंदुआ बहुत तेजी से भागा.

इस दौरान आवाज होने और कुत्ते के चिल्लाने पर चारपायी पर लेटा युवक चौंककर उठ बैठा. हालांकि इतने में देर हो चुकी थी और तेंदुआ कुत्ते को लेकर जा चुका था. युवक अपनी चारपायी पर ही बैठे बैठे घटना के संबंध में सोच ही रहा था कि तेंदुएं के जबड़े से छूट कर कुत्ता तेजी से दौड़ते हुए आया और एक घर में घुस गया. इस पूरी घटना का वीडियो मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. युवक ने यह वीडियो क्लीप सोशल मीडिया पर डाल दी थी. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक यह वीडियो बहुत डरावना है. चूंकि इस क्षेत्र में आए दिन जंगली जानवर आबादी में घुस आते हैं और पालतू जानवरों को उठा ले जाते हैं. अब इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने इस संबंध में वन विभाग में शिकायत दी है. गुहार लगाई है कि तेंदुए से यहां की आबादी और पालतू जानवरों की रक्षा की जाए. लोगों की शिकायत पर वन विभाग के अधिकारियों ने भी सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है.

Comments are closed.