होली पर थाने में हाजिरी देंगे गुंडे, गैर हाजिर होने पर जाएंगे जेल

इंदौर। होली पर शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बदमाशों पर नकेल कस रही है।सूचीबद्ध बदमाशों की सूची तैयार की गई है। बदमाशों को होली के दिन थाना में हाजिरी देना पड़ेगी। उपस्थिति के बाद ही होली मना सकेंगे। अनुपस्थित मिलने पर पुलिस जेल भेज सकती है।

  • डीसीपी(जोन-2) अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक पुलिस ने चाकूबाज,लूट,अवैध वसूली,हत्या और हत्या का प्रयास जैसे गंभीर मामलों में लिप्त बदमाशों की सूची बनाई है।
  • बदमाशों को थाने बुलाकर हिदायत दी गई है। पुलिस ने स्वजन की भी काउंसलिंग की है। बदमाशों को बाउंड ओवर कर दिया गया है।
  • रेड नोटिस जारी कर बाउंड ओवर और नियमों के बारे में समाझाइश दी गई है। पुलिस ने आरोपितों को बताया कि होली पर थाना में हाजिरी देना पड़ेगी।
  • पुलिस रिकार्ड में उपस्थिति दर्ज करवाने के बाद ही होली मना सकेंगे। पुलिस होली के एक दिन पूर्व ही बदमाशों को थाने बुला लेगी।
  • गैर-हाजिर रहने पर उनके खिलाफ बाउंड ओवर का उल्लंघन करने पर कार्रवाई हो सकती है।
  • उधर पुलिस ने रेड नोटिस लेने वाले बदमाशों का क्षेत्र में जुलूस भी निकाला है।डीसीपी के मुताबिक कईं बदमाशों का क्षेत्र में खौफ है। लोग उनकी शिकायत करने में घबराते हैं।
  • आमजन के मन से डर खत्म करने के लिए आरोपितों को उनके क्षेत्र में ही घुमाया गया है। डीसीपी के मुताबिक पुलिस ने बैगर नंबर के वाहनों को लेकर भी सख्ती की है।
  • जोन-2 में करीब 70 वाहन जब्त किए हैं। पुलिस वाहन मालिकों और उनके दस्तावेजों की जांच के बाद ही गाड़ियां छोड़ेगी।

Comments are closed.