राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी / कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र सिवनी की जिला प्रबंधन दल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला पुनर्वास केन्द्र की व्यवस्थाओं के उन्नयन के लिए विभिन्न निर्णय लिये गये। जिसमें पुनर्वास केन्द्र में पदस्थ कर्मचारियों एवं चिकित्सकों की सेवाऐं संतोष जनक कार्य के आधार पर बढ़ाने की अनुशंसा की गई। इसके अतिरिक्त विभागीय जांच तथा अन्य नियुक्ति संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने के निर्देश दिये गये हैं साथ ही रिक्त पदों में पदस्थापना के लिए आवेदन सहित अन्य प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया गया है। बैठक में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के नवीन भवन के लिए भूमि आवंटन पर भी चर्चा की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।