Sunanda Sharma केस से जुड़ी बड़ी खबर, म्यूजिक कंपनी का निर्माता गिरफ्तार

पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा से धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने म्यूजिक कंपनी के निर्माता को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही मटौर पुलिस थाने में निर्माता पिंकी धालीवाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बता दें कि सुनंदा शर्मा द्वारा निर्माता पिंकी धालीवाल पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए थे। इसके बाद महिला आयोग की इस मामले में एंट्री हुई और पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल के आदेश पर एफ.आई.आर. दर्ज की गई है।

उल्लेखनीय है कि सुनंदा ने अपनी पोस्ट में मुख्यमंत्री भगवंत मान को टैग करके भी अपील की थी। सुनंदा ने लिखा है कि इस महान देश और इस महान राज्य पंजाब के एक गौरवशाली नागरिक के चलते मैं माननीय मुख्यमंत्री से केवल यही उम्मीद कर रही हूं कि वे एक नागरिक के रूप में मेरे अधिकारों की रक्षा करेंगे, ताकि एक युवा कलाकार के रूप में मैं बड़ी सफलता हासिल कर सकूं और इस महान राज्य पंजाब का अच्छा नाम रोशन कर सकूं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.