Reels देखते-देखते धुल जाएंगे कपड़े, 10,000 रुपए से सस्ती हैं ये 5 वॉशिंग मशीन

जिसे देखो वही फोन पर Reels देख रहा है, आप भी अगर कपड़े धोने के लिए कम बजट में Washing Machine खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको 5 ऐसी वॉशिंग मशीन बताएंगे जो आपको 10 हजार से भी कम कीमत में मिल जाएंगी. कपड़ों को वॉशिंग मशीन में डालने के बाद आप जब तक कपड़े नहीं धुल जाते, फोन पर रील्स भी एन्जॉय कर सकते हैं.

10000 रुपए से कम कीमत वाली टॉप वाशिंग मशीन

Whirlpool Top Load Washing Machine: फ्लिपकार्ट पर इस वॉशिंग मशीन को 28 फीसदी डिस्काउंट के बाद 9 हजार 490 रुपए में बेचा जा रहा है. मशीन पर कंपनी की तरफ से चार साल की वारंटी और मोटर पर पांच साल की वारंटी मिल रही है. 7KG और 5 स्टार रेटिंग वाली इस वॉशिंग मशीन को 5 में से 4.4 रेटिंग मिली हुई है.

Thomson Semi Automatic Washing Machine

5 स्टार रेटिंग और 8KG वाली इस वॉशिंग मशीन को 30 फीसदी डिस्काउंट के बाद 8 हजार 999 रुपए में खरीदा जा सकता है. कंपनी की तरफ से मशीन पर 2 साल और मोटर पर पांच साल की वारंटी दी जा रही है. इस मशीन को ग्राहकों ने 5 में से 4.1 रेटिंग दी हुई है.

realme Top Load Washing Machine

रियलमी कंपनी की 7KG वाली ये वॉशिंग मशीन फ्लिपकार्ट पर 36 फीसदी डिस्काउंट के बाद 7 हजार 990 रुपए में बेची जा रही है. वॉशिंग पर 2 साल और मोटर पर 5 साल की वारंटी आपको मिलेगी. 5 स्टार रेटिंग के साथ आने वाली इस सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन को 4.2 रेटिंग मिली हुई है.

Voltas Beko Top Load Washing Machine

वोल्टास कंपनी की 5 स्टार रेटिंग वाली इस वॉशिंग मशीन को 37 फीसदी डिस्काउंट के बाद 8,990 रुपए में बेचा जा रहा है. 7KG वाली इस वॉशिंग मशीन पर 1 साल और मोटर पर 5 साल की वारंटी मिलेगी.

Godrej 7kg Washing Machine

फ्लिपकार्ट पर 4.3 रेटिंग वाली ये वॉशिंग मशीन 34 फीसदी की भारी छूट के बाद आप लोगों को 9,790 रुपए में मिल जाएगी. 5 स्टार रेटिंग वाली इस वॉशिंग मशीन पर 2 साल और मोटर पर 5 साल की वारंटी जा रही है.

ध्यान दें

इस खबर में हम ये कहीं भी नहीं कह रहे हैं कि कौन सी वॉशिंग मशीन बढ़िया है, लोगों के रिव्यू और फीडबैक को पढ़ने के बाद आप खुद इस बात का निर्णय लीजिए कि आपको कौन सी वॉशिंग मशीन घर के लिए खरीदनी है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.