मुश्किल में अबू आसिम आजमी परिवार, बचाव में मैदान में उतरीं बहू आयशा टाकिया

मुगल बादशाह औरंगजेब की तारीफ में टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक अबू आसिम आजमी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे अबू आजमी के बाद अब उनके बेटे और पोते को भी धमकाया जा रहा है. आजमी की बहू और पूर्व फिल्म अभिनेत्री आयाश टाकिया ने दावा किया है कि गोवा में कुछ गुंडे उनके परिवार पर लगातार निशाना साध रहे हैं

अबू आजमी के बयान को लेकर शुरू हुआ विवाद महाराष्ट्र से बाहर निकलकर अब गोवा पहुंच गया है. पूर्व अभिनेत्री आयशा टाकिया ने कहा है कि उनके पति अबू फरहान आजमी के खिलाफ उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक सुपरमार्केट में हुए विवाद पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके पति और बेटे को “बुरी तरह से धमकाया भी गया है.”

अबू आजमी विधानसभा सत्र के लिए निलंबित

गोवा में पुलिस ने कल मंगलवार को महाराष्ट्र से विधायक अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी के खिलाफ केस दर्ज किया, जो मुगल बादशाह औरंगजेब की तारीफ करने वाली अपनी टिप्पणियों के बाद लगातार विवादों में हैं. महाराष्ट्र में आज बुधवार को विधायक अबू आजमी को जारी बजट सत्र के अंत तक विधानसभा से निलंबित कर दिया गया.

उनके बेटे और आयशा के पति फरहान आजमी पर उत्तरी गोवा के कैंडोलिम गांव में एक सार्वजनिक स्थान पर हुए विवाद के लिए केस दर्ज किया गया, इस पर आयशा टाकिया ने कहा कि उनके परिवार को स्थानीय गुंडों द्वारा “बुरी तरह से धमकाया गया”. गोवा पुलिस ने कल राज्य में सार्वजनिक स्थान पर हाथापाई करने और शांति भंग करने के आरोप में अबू फरहान आजमी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया.

गुंडों ने धमकाया और प्रताड़ित भी कियाः टाकिया

आयशा टाकिया ने कल मंगलवार को इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट में किए जिसमें उन्होंने कहा, यह उनके पति थे जिन्होंने मदद के लिए 100 नंबर डायल किया था, लेकिन उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई. “आज सुबह तक यह हमारे परिवार के लिए एक भयावह रात थी. अभी-अभी यह पोस्ट देखी और इसे साझा करना जरूरी है. मैं सही समय पर और भी कुछ जानकारी साझा करूंगी. मेरे पति और बेटे को बुरी तरह से धमकाया गया और वे अपनी जान को लेकर डरे हुए थे क्योंकि गोवा में स्थानीय गुंडों ने उन्हें घेर लिया, धमकाया और घंटों तक प्रताड़ित किया.”

टाकिया ने अपने पोस्ट में दावा करते हुए कहा, “स्थानीय गुंडों ने पुलिस के साथ भी बुरी तरह से मारपीट की, जिसे मेरे पति ने हमारे बेटे और उसे बचाने के लिए बुलाया था.” आयशा टाकिया हिंदी फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री रही हैं. उन्होंने “दिल मांगे मोर”, “सोचा ना था” और “वांटेड” जैसी कई चर्चित फिल्मों में काम किया है.

महाराष्ट्र के प्रति नफरत गोवा पहुंचीः टाकिया

टाकिया ने कहा, “गोवा में महाराष्ट्र के प्रति नफरत अविश्वसनीय ऊंचाई पर पहुंच गई है. वे बार-बार फरहान और मेरे बेटे को महाराष्ट्र से नाता रखने और बड़ी कार रखने के लिए कोसते रहे. साथ ही पुलिस ने बदले में फरहान के खिलाफ ही शिकायत दर्ज की है, जबकि वास्तव में उसी ने करीब 150 लोगों की बड़ी भीड़ के खिलाफ मदद के लिए 100 नंबर पर डायल किया था.”

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर आयशा टाकिया ने लिखा कि परिवार के पास सीसीटीवी फुटेज सहित कई “वीडियो सबूत और साक्ष्य” हैं जिन्हें वे उचित समय पर सक्षम अधिकारियों के साथ साझा करेंगी. उन्होंने यह भी कहा, “हम कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं, और हम सिस्टम और भारतीय अदालतों के न्याय में विश्वास करते हैं.”

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.