भीख नहीं, जनता अपना हक मांगती है, प्रहलाद पटेल के बयान पर लक्ष्मण सिंह का पलटवार

भोपाल : मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के ‘भीख’ वाले बयान पर सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा। प्रहलाद पटेल के बयान को लेकर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है। इसी कड़ी में अब लक्ष्मण सिंह ने मंत्री प्रहलाद पटेल को घेरते हुआ कहा कि जनता अपना हक मांगती है, भीख नहीं। भीख तो वोट की जनता से नेता मांगते हैं।

क्या था प्रहलाद पटेल का बयान

मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने शनिवार को राजगढ़ में जनता के मांग पत्रों भीख बताया था। प्रहलाद पटेल ने कहा था कि लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। नेता आते हैं, एक टोकना (टोकरी) तो कागज मिलते हैं उनको। मंच पर माला पहनाएंगे और एक पत्र पकड़ा देंगे। यह अच्छी आदत नहीं है। लेने की बजाय देने का मानस बनाएं। मैं दावे से कहता हूं आप सुखी होंगे।

बता दें कि अपने इस बयान पर सफाई दे चुके हैं। उन्होंने कहा, “ये सामाजिक मंच पर दिया गया बयान था। स्वाभिमान से समाज को खड़ा करना कोई अपराध नहीं। ये मेरे स्वजातीय भाइयों के बीच कहीं हुई मेरी व्यक्तिगत बात है, जिसे मैं पहले से करता आया हूं। पूरा बयान पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है।”

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.