इंदौर: इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां रिवर्स ले रहे कंटेनर की चपेट में आकर दो साल की मासूम की मौत हो गई, जबकि उसे बचाने के चक्कर में मां भी घायल हो गई। दरअसल पूरी घटना इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र के देवास नाका न्यू लोहा मंडी की है। जहां एक गरीब परिवार मजदूरी कर अपने घर पहुंचा था और खाना खा कर अपने घर के बाहर सो रहा था। मगर गरीब परिवार को क्या मालूम था कि उसके बच्चे की मौत हो जाएगी।
वही दो साल का विकास अपने घर के बाहर सो रहा था। उसी दौरान एक कंटेनर द्वारा रिवर्स लेने के दौरान बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। बच्चे को बचाने में मां प्रेमबाई भी हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां को घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मासूम के शव को एमवाय हॉस्पिटल भिजवाकर कंटेनर क्रमांक डीडी 03 पी9265 को जब्त कर लिया है लेकीन चालक मौके से फरार हो गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.