15 घंटे में 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड…सद्गुरु के Miracle Of Mind ऐप की धमाकेदार शुरुआत

सद्गुरु जग्गी वासुदेव के “मिरेकल ऑफ माइंड” ऐप ने इतिहास रच दिया है. इस ऐप ने नया रिकॉर्ड बनाया है. 15 घंटे में 1 मिलियन लोगों ने इसको डाउनलोड किया है. सद्गुरु के फ्री ध्यान ऐप ने चैटजीपीटी को भी पीछे छोड़ा दिया है.

महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी को कोयंबटूर में सद्गुरु के ईशा योगा सेंटर में 12 घंटे का भव्य और दिव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान ही सद्गुरु ने इस ऐप को लॉन्च किया था. यह कार्यक्रम 26 फरवरी को शाम 6 बजे शुरू हुआ था और 27 फरवरी की सुबह 6 बजे तक चला था.

सद्गुरु के ऐप ने बनाया रिकॉर्ड

सद्गुरु के मुफ्त ध्यान ऐप मिरेकल ऑफ माइंड ने लॉन्च के सिर्फ 15 घंटों के अंदर 1 मिलियन डाउनलोड को पार कर लिया है. इस ब्लॉकबस्टर लॉन्च से पूरा सोशल मीडिया हैरान है. ChatGPT के लॉन्च के बाद शुरू के 15 घंटे में इस ऐप को भी इतना डाउनलोड नहीं किया गया था.

24 घंटों में मिरेकल ऑफ माइंड भारत, अमेरिका, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मलेशिया, हांगकांग, जर्मनी, केन्या और यूएई सहित 20 देशों में ट्रेंड कर रहा है. यह इस बात का एक प्रमाण है कि कैसे ध्यान मानसिक कल्याण के लिए एक मुख्य समाधान बन रहा है.

अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, रूसी और स्पेनिश में भाषा में यह ऐप उपलब्ध है. ऐप का 7 मिनट का मेडिटेशन काफी वायरल हो गया है. ध्यान से परे, ऐप एक एआई-संचालित सुविधा भी देता है. जो कई विषयों पर सद्गुरु का ज्ञान भी सामने रखता है, जिससे इसकी अपील और भी बढ़ जाती है.

सद्गुरु ने इस मौके पर क्या कहा?

लॉन्च के बारे में सोशल मीडिया एक्स पर सद्गुरु ने कहा, उम्मीद है कि 2050 तक, दुनिया की लगभग 30-33% आबादी मानसिक रूप से बीमार होगी, ऐसा इसलिए है क्योंकि हम हमेशा सोचते हैं कि हमारी चुनौतियों का समाधान हम नहीं कर सकते हैं. जबकि सभी समाधान हमारे अंदर हैं, लेकिन हमारे पास कोई “आंतरिक पहुंच” नहीं है.

मिरेकल ऑफ माइंड ऐप आपको सिखाएगा कि इस पहुंच को कैसे बनाया जाए. आपमें से प्रत्येक को अपने लिए और अपने आस-पास के सभी लोगों के लिए ऐसा करने के लिए प्रतिदिन 7 मिनट का समय जरूर लगाना चाहिए.

मिरेकल ऑफ माइंड ऐसे समय में आया है जब मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियां बढ़ रही हैं. भारत में लगभग 60 से 70 मिलियन लोग सामान्य और गंभीर मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं. भारत में सर्वाधिक आत्महत्याएं बढ़ रही हैं. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2022 में 1.71 लाख लोगों की मौत आत्महत्या से हुई.आत्महत्या की दर बढ़कर प्रति 1,00,000 पर 12.4 हो गई है – जो भारत में अब तक दर्ज की गई सबसे अधिक दर है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.