सेनेटरी पैड की आड़ में तस्करी, कैसे पकड़ी गई लाखों की शराब? हैरान कर देगी कहानी

महाराष्ट्र में आबकारी विभाग ने बड़े पैमाने पर शराब तस्करी करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया. तस्कर सेनेटरी पैड की आड़ में 42 लाख 83 हजार 730 रुपये की विदेशी शराब की तस्करी कर रहे थे. इस बीच पुलिस ने उन्हें दबोच लिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि पुलिस को अपने सूत्रों से शराब के तस्करी की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम तस्करों की तलाश में जुट गई थी.

महाराष्ट्र में सेनेटरी पैड में छिपाकर अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी. इस बीच पुलिस को उनके खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली कि होली से पहले कुछ लोग प्रतिबंधित शराब के स्टॉक गोवा से महाराष्ट्र में कर रहे हैं. यह लोग शराब की तस्करी सेनेटरी पैड में छिपाकर कर रहे हैं, जिससे किसी को भी उन पर शक ना हो. हालांकि, राज्य आबकारी विभाग ने इस साजिश को नाकाम कर दिया है और पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है. उन्होंने कुल 42 लाख 83 हजार 730 रुपये की अवैध शराब जब्त की है.

सेनेटरी पैड के डिब्बों छिपाई थी शराब

राज्य एक्साइज डिपार्टमेंट को अवैध विदेशी शराब की तस्करी का खुफिया इनपुट मिला था. इसी सूचना के आधार पर ठाणे अधीक्षक प्रवीण तांबे की टीम ने भिवंडी पुलिस की टीम की मदद से सुबह करीब 5.30 बजे कल्याण-भिवंडी रोड पर टेमघर इलाके में साई प्रेम होटल के पास जाल बिछाया. इसके बाद वहां खड़े एक संदिग्ध छह टायर वाले टेम्पो की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस ने पाया कि सेनेटरी पैड के डिब्बों के पीछे महंगी विदेशी शराब की पेटियां छुपाई हुई थी. उन्हें तस्करी करके ले जाया जा रहा था.

361 पेटी शराब जब्त

पुलिस ने छापेमारी के दौरान 361 पेटी विदेशी शराब और 362 कार्टून पेटी सेनेटरी पैड के जब्त किए हैं. पड़ोसी राज्यों में शराब की कीमत कम होने के कारण इस तरह की घटना अक्सर होती रहती है. राज्य आबकारी निरीक्षक आगे की जांच कर रहे इस बीच, वर्ष 2024-2025 के दौरान 2.5 करोड़ रुपये मूल्य की 21,000 बल्क लीटर शराब की तस्करी का पर्दाफाश किया गया था. दो-तीन दिन पहले राज्य आबकारी विभाग ने भी एक टीम बनाकर सीमेंट मिक्सर के जरिए की जा रही तस्करी की साजिश को नाकाम किया था.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.