सीएम योगी आदित्यनाथ के उर्दू और कठमुल्ला वाले बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि यूपी के सीएम ने उर्दू को कठमुल्लों और मौलवियों की भाषा कहा था. साथ ही ये भी कहा था कि इसे पढ़कर वैज्ञानिक नहीं बनते. योगी के इस बयान पर ओवैसी ने कहा कि यूपी के सीएम को उर्दू तो नहीं आती लेकिन वो वैज्ञानिक क्यों नहीं बने, इसका जवाब तो वही दे सकते हैं.
ओवैसी ने कहा कि जिसके जहन और दिल पर ग्रहण लग चुका है, दुनिया की कोई रोशनी उसके सिर नहीं पहुंच सकती. ओवैसी ने कहा कि सीएम योगी को नहीं मालूम है कि उर्दू देश की आजादी की जुबान है. सीएम योगी उर्दू से नफरत करते हैं.
यूपी विधानसभा में हुई थी नोंकझोंक
यूपी विधानसभा में बटज सत्र के पहले दिन सीएम योगी और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के बीच तीखी नोंकझोंक हुई थी. नोंकझोंक अंग्रेजी को हटाने और उर्दू को शामिल करने को लेकर हुई. सीएम योगी ने सपा को दोहरे चरित्र वाला बताया था. इसके साथ ही कहा था कि सपा अन्य भाषाओं के मुकाबले उर्दू को ज्यादा महत्व देती है. माता प्रसाद ने कहा कि अंग्रेजी न तो हमारी राष्ट्रभाषा है और न ही हमारी मातृभाषा है.
विपक्ष पर हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूलों में पढाएंगे और दूसरे के बच्चों को उर्दू पढ़ते के लिए प्रेरित करेंगे. ये नहीं चलेगा. योगी के इस बयान पर जमीयत उलेमा ए हिंद ने नाराजगी जताई थी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.