जंगली जानवरों के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में आया किसान, दो लोगों पर मामला दर्ज

शहडोल: जंगली जानवरों से खेती नष्ट होने से बचाने के लिए खेत में बिछाए गए करेंट के जाल में फंसने से एक किसान की दर्दनाक मौत का मामला शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खंडहुली गांव से सामने आया है। जिस किसान के खेत में चौकीदार किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हुई थी, वह किसान ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मृतक का शव अपने खेत से उठाकर खुद को बचाने के लिए दूसरे जगह रख दिया था, इस व्यक्ति ने इसके बाद मृतक को ठिकाने लगाकर यह समझ लिया था, कि वह पुलिस की नजरों से बच जाएगा। लेकिन पुलिस ने तहकीकात के बाद आखिरकार आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खड़हुली गांव के रहने वाले किसान सुंदर लाल कहार ने अपने खेत में लगी चने की फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए 11 हजार वोल्ट का करंट की जाल बिछाया था, जहां खेत की रखवाली कर रहे किसान शिव प्रसाद कोल की रात में उस करंट की चपेट में आने से तड़फ – तड़फ कर मौत हो गई, जब यह बात खेत मालिक सुंदर लाल कहार को पता लगी तो उन्होंने इससे बचने के लिए अपने एक अन्य साथी राज कुमार कुशवाहा के साथ मिलकर मृतक शिव प्रसाद कोल का शव अपने खेत से उठाकर दूर फेंक दिया।

इस व्यक्ति ने इसके बाद मृतक को ठिकाने लगाकर यह समझ लिया था, कि वह पुलिस की नजरों से बच जाएगा। लेकिन पुलिस ने जांच के बाद आखिरकार इस मामले का खुलासा करते हुए दोनों व्यक्तियों कें खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.