काफी लंबे वक्त से लाइमलाइट से दूर एक्ट्रेस नरगिस फाखरी इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है. खबरों की मानें तो नरगिस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी कर ली है. इस खबर के सामने आने के बाद फैंस नरगिस फाखरी को मुबारकबाद दे रहे हैं. कहा जा रहा है कि दोनों ने लॉस एंजेलिस में शादी की है. एक प्राइवेट फंक्शन रखा गया था, जिसमें सिर्फ घरवाले और करीबी दोस्त शामिल हुए थे.
नरगिस के रूमर्ड पति का नाम टोनी बेग है. हालांकि, अभी तक दोनों की तरफ से इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. ये भी बताया गया कि नगरिस और टोनी इन दिनों हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड गए हुए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं नरगिस के रूमर्ड पति टोनी बेग?
कौन हैं टोनी बेग?
टोनी एक बिजनेसमैन हैं. टोनी कश्मीर से आते हैं और फिलहाल ल़ॉस एंजेलिस में रहते हैं. टोनी डायोज ब्रैंड के फाउंडर है. डायोज एक क्लोथिंग ब्रैंड है. टोनी भी काफी लो प्रोफाइल रखते हैं ऐसे में उनकी पर्सलन लाइफ के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मौजूद है. बात करें नरगिस और टोनी की लव स्टोरी की तो दोनों साल 2022 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. लगभग तीन सालों तक डेट करने के बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला लिया. अब दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो चुके हैं.’
नरगिस फाखरी करियर
नरगिस बॉलीवुड की दुनिया का पॉपुलर चेहरा हैं. उन्होंने साल 2011 में डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म रॉकस्टार से अपने बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में वो रणबीर कपूर के अपोजिट थीं. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी काफी पसंद की गई थी. इसके बाद नरगिस ने मैं तेरा हीरो, अजहर, फटा पोस्टर निकला हीरो और मद्रास कैफे जैसी फिल्मों में काम किया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.