मैहर। गुरुवार अलसुबह 3 बजे एनएच 30 पर एक सड़क हादसे में जहां 4लोगों की मौत हो गई है, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा उस समय हुआ जब स्कॉर्पियो सवार राम मंदिर के पास प्रयागराज जा रही बस को पीछे से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी।
स्कॉर्पियो में सवार भोपाल के 7 कुंभ यात्रियों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला की मौत अस्पताल में हो गई है। दो अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घायलों को पहले सिविल अस्पताल मैहर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घायलों का हाल जानने मैहर तहसीलदार जितेंद्र पटेल सिविल अस्पताल पहुंचे। सभी यात्री प्रयागराज कुंभ मेले में जा रहे थे।
मैहर कलेक्टर रानी बाटड ने बताया कि घटना के बाद इसकी जानकारी मृतक के परिवारजनों दी गई है। घायलों को इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.