राष्ट्र चंडिका न्यूज़, नरसिंहपुर (अमर नौरिया): गत दिनों कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई । जिसमें आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज राजस्व प्रकरणों व उनके निराकरण, राजस्व वसूली, अतिक्रमण, नरवाई में आग लगाने पर हुई कार्यवाही आदि के संबंध में विस्तृत समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में चरनोई भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। राजस्व अमले की जिम्मेदारी है कि सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त रहे। चरनोई भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर करेली तहसील के अंतर्गत बरमान कला में जागरूक नागरिकों के द्वारा दी गई जानकारी व म.प्र.भू अभिलेख एप के आधार पर खसरा नम्बर 146/1 को शासकीय व चारागाह की भूमि बताया गया है । ऐसे में जब जिले के राजस्व अमले को चरनोई भूमि पर से अतिक्रमण न हटाने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिए गये हों तब बरमान कला के खसरा नम्बर 146/1 को लेकर जिज्ञासा बढ़ जाती है कि उक्त खसरे की भूमि का देखा जाना महत्वपूर्ण है कि उक्त भूमि शासकीय मद में चारागाह में दर्ज है किंतु धरातल स्वरूप में आवासीय या फिर अन्य किस रूप में है उचित जांच सीमांकन कर उक्त खसरे का व्यवस्थित रिकार्ड दुरस्त किया जाये जिससे भविष्य में वहां निवास कर रहे व अन्य तरह से भूमि का उपयोग कर रहे लोगों को आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना न करना पड़े ।
ग़ौरतलब है कि इसी तरह के एक मामले में माह अक्टूबर 2024 में करेली तहसील के अंतर्गत ग्राम रातीकरार में कलेक्टर के निर्देशानुसार शासकीय चरनोई भूमि से 15 पक्के व अर्द्ध पक्के घरों को हटाया गया था । उक्त अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तहसीलदार निर्मल पटले, राजस्व, होमगार्ड के जवान, कोटवार एवं पंचायत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में की गई थी ।